IPL 2024: बदल गया 2 मैचों का शेड्यूल, अब इस दिन खेले जाएंगे ये मुकाबले, जानें क्या है वजह!

IPL 2024: आईपीएल के बीच ही देश में सात चरणों में लोकसभा चुनाव होने हैं. इसके पहले चरण के दौरान 19 अप्रैल को पश्चिम बंगाल में भी मतदान होगा.
IPL 2024 Schedule

IPL 2024

IPL 2024: कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आईपीएल के घरेलू मैच को मंगलवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम से एक दिन पहले 16 अप्रैल को कराने का फैसला किया गया है. वहीं गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच अहमदाबाद में होने वाले मैच के कार्यक्रम में भी बीसीसीआई ने बदलाव किया है. हालांकि, इसके पीछे कोई वजह नहीं बताई गई है.

बीसीसीआई की तरफ से एक बयान में कहा गया है कि केकेआर और राजस्थान रॉयल्स के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में 17 अप्रैल 2024 को होने वाला मुकाबला अब एक दिन पहले 16 अप्रैल 2024 को होगा. वहीं अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच 16 अप्रैल को मैच खेला जाना था, जो अब 17 अप्रैल 2024 को होगा.

कोलकाता पुलिस ने कैब को लिखी थी चिट्ठी

जानकारी के मुताबिक कोलकाता पुलिस ने केकेआर के तीसरे घरेलू मैच के लिए पर्याप्त सुरक्षा मुहैया कराने में असमर्थता जताई थी. कोलकाता पुलिस ने बंगाल क्रिकेट संघ के अध्यक्ष स्नेहाशीष गांगुली को लिखे पत्र में कहा था, ‘‘मैच रामनवमी के दिन पड़ रहा है और चुनाव के लिए भी सुरक्षाकर्मियों को तैनान किया गया है. इसलिए 17 अप्रैल को मैच के लिए पर्याप्त सुरक्षा प्रदान करना हमारे लिए संभव नहीं होगा.’’

ये भी पढ़ें: IPL 2024: चहल-बोल्ट की घातक गेंदबाजी के आगे ढेर मुंबई इंडियंस, बनाया सीजन का सबसे छोटा स्कोर

बता दें कि आईपीएल के बीच ही देश में सात चरणों में लोकसभा चुनाव होने हैं. इसके पहले चरण के दौरान 19 अप्रैल को पश्चिम बंगाल में भी मतदान होगा. वहीं कोलकाता में मतदान आखिरी चरण में एक जून को होना है.

बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा था, ‘‘हां, कैब ने हमें सूचित किया है कि स्थानीय पुलिस ने तारीख को फिर से निर्धारित करने के लिए कहा है और मामले पर विचार किया जा रहा है. हमने अभी तक नई तारीख पर फैसला नहीं किया है.’’

कैब ने सुझाव दिया था कि मैच को या तो एक दिन पहले (16 अप्रैल) या 24 घंटे बाद 18 अप्रैल को कराया जाए. कैब की ओर से एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने कहा था, ‘‘हमने दो तारीखें सुझाई हैं, 16 या 18 अप्रैल. किसी भी स्थिति में, यह केकेआर का घरेलू मैच है और ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा.’’

ज़रूर पढ़ें