IPL 2024: पहले मैच में RCB को धोया, दूसरे में धमाकेदार अर्धशतक ठोका… शिवम दुबे का ट्रैक रिकॉर्ड देख हो जाएंगे हैरान

IPL 2024: चेन्नई से पहले शिवम दुबे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयलस का हिस्सा रहे हैं. उन्होंने आईपीएल में अबतक 53 मैच खेले हैं. जिसमें 1191 रन बनाए और 4 विकेट झटके हैं.
IPL 2024

शिवम दुबे (फोटो- सोशल मीडिया)

IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के ऑलराउंडर शिवम दुबे शानदार प्रदर्शन दिखा रहे हैं. मंगलवार को गुजरात टाइटंस के खिलाफ दुबे ने 23 गेंदों में  51 रनों की धमाकेदार अर्धशतकीय पारी खेली. वहीं, इससे पहले उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ 34 रनों की नाबाद पारी खेली थी. सीएसके को शुरुआती दोनों मैच जिताने में दुबे का बड़ा योगदान रहा है.

ये भी पढ़ेंः बिना बल्लेबाजी किए छाए धोनी, डाइव लगाकर पकड़ा नाममुकिन कैच, वीडियो वायरल

बता दें कि चेन्नई से पहले शिवम दुबे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और राजस्थान रॉयलस (RR) का हिस्सा रहे हैं. उन्होंने आईपीएल में अबतक 53 मैच खेले हैं. जिसमें 1191 रन बनाए और 4 विकेट झटके हैं. बात करें इंटरनेशनल क्रिकेट की तो दुबे ने अबतक 21 टी20 मैच और एक वनडे मुकाबला खेला है. टी20 फॉरमेट में उन्होंने 276 रन बनाए और 8 विकेट चटकाए हैं. वहीं, वनडे में दुबे ने 9 रन बनाए हैं.

दुबे ने गुजरात के खिलाफ जड़ा अर्धशतक

आईपीएल 2024 के सातवें मैच में चेन्नई ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 206 रन बनाए. टीम के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने 36 गेंदों में पांच चौके और एक छक्के की मदद से 46 रनों की पारी खेली. वहीं, रचिन रवींद्र ने 20 गेंदों में छह चौके और तीन छक्के की मदद से 46 रनों की शानदार पारी खेली. सीएसके के पावर हिटर शिवम दुबे ने 23 गेंदों में दो चौके और पांच छक्के की सहायता से 51 रनों की पारी खेली. लक्ष्य का पीछा करने उतरीं गुजरात टाइटंस 20 ओवर में 143 रन ही बना सकी. गुजरात के लिए सर्वाधिक रन साई सुदर्शन ने बनाए. वहीं, कप्तान शुभमन गिल महज 8 मात्र बनाकर आउट हो गए. इस तरह गिल की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा.

ज़रूर पढ़ें