IPL 2024: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को बड़ा झटका लगा है. रविवार को ईडन गार्डन्स में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में अंपायर से उलझना कोहली को भारी पड़ गया है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने उनपर जुर्माना लगाया है.
जानकारी के मुताबिक, बीसीसीआई ने विराट कोहली पर मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना लगाया है. उन्हें आचार सहिंता के उल्लंघन का दोषी पाया गया है. इसी मामले में कार्रवाई करते हुए विराट कोहली को ये सजा दी गई है.
ये भी पढ़ेंः विराट कोहली ने रचा इतिहास, ये खास रिकॉर्ड किया अपने नाम
क्यों अंपायर से उलझे कोहली?
दरअसल, आरसीबी के इनिंग की तीसरे ओवर में विराट कोहली आउट हो गए. उन्हें हर्षित राणा ने कॉट एंड बोल्ड किया. जिसके बाद कोहली मैदानी अंपायर से उलझ गए. कोहली के अनुसार, जिस गेंद पर उन्हें आउट दिया गया, वो नो बॉल लगती है क्योंकि वो उनके कमर से ऊपर की हाईट की थी.
मैच में क्या हुआ?
पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स ने निर्धारित 20 ओवर में 222 रन बनाए. टीम के लिए सर्वाधिक रन कप्तान श्रेयस अय्यर ने बनाए. उन्होंने 36 गेंदों में 50 रनों की पारी खेली. वहीं, फिल साल्ट ने 48 रन, सुनील नरेन ने 10 रन, अंगकृष रघुवंशी ने 3 रन, वेंकटेश अय्यर ने 16 रन, रिंकू सिंह ने 24 रन, आंद्रे रसेल ने नाबाद 27 रन और रमनदीप सिंह ने नाबाद 24 बनाए. वहीं, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने कांटे की टक्कर में 221 रन बनाए. जिससे केकेआर ने आखिरी गेंद पर एक रन से जीत दर्ज की.