IPL 2024: विराट कोहली ने रचा इतिहास, ये खास रिकॉर्ड किया अपने नाम

IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग में विराट कोहली किसी एक टीम के लिए 250 छक्के लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं.

विराट कोहली (फोटो- सोशल मीडिया)

IPL 2024: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने इतिहास रच दिया है. इंडियन प्रीमियर लीग में कोहली किसी एक टीम के लिए 250 छक्के लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. रविवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ खेले गए मैच में कोहली ने यह उपलब्धि अपने नाम की. बता दें कि इस मुकाबले में विराट कोहली ने 7 गेंदों में एक चौका और दो छक्के की मदद से 18 रन बनाए.

IPL में किसी एक टीम के लिए सबसे अधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज

1. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए विराट कोहली (250 छक्के)

2. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए क्रिस गेल ( 239 छक्के)

3. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए एबी डी विलियर्स (238 छक्के)

4. मुंबई इंडियंस के लिए रोहित शर्मा (224 छक्के)

IPL में सबसे अधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज

इंडियन प्रीमियर लीग में सबसे अधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम हैं. बता दें कि गेल 357 छक्कों के साथ पहले स्थान पर हैं. वहीं, टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा 275 छक्कों के साथ दूसरे स्थान पर हैं. जबकि एबी डी विलियर्स 251 छक्कों के साथ तीसरे स्थान पर हैं.

ये भी पढ़ेंः 287, 277, 266… IPL 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद ने लगाई रनों की बौछार, अभिषेक शर्मा बोले- अगली बार 300 पार

विराट ने IPL में अब तक बनाए इतने शतक

आरसीबी के स्टार बल्लेबाज और पूर्व कप्तान विराट कोहली ने आईपीएल में अबतक 245 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 8 शतक और 52 अर्धशतक की मदद से 7642 रन बनाए हैं. बता दें कि आईपीएल के 17वें सीजन में कोहली ने अबतक आठ मुकाबले खेले हैं. इसमें कोहली ने एक शतक और दो अर्धशतक की मदद से 379 रन बनाए हैं.

ज़रूर पढ़ें