KKR vs RCB, IPL 2024: रसेल का चलेगा बल्ला या विराट साबित होंगे गेम चेंजर… कोलकाता-बेंगलुरु के बीच होगी बड़ी जंग

KKR vs RCB, IPL 2024: कोलकाता के खिलाड़ी आंद्रे रसेल और फिल साल्ट बड़ा कमाल दिखा सकते हैं. वहीं, बेंगलुरु के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली भी गेम चेंजर साबित हो सकते हैं.
IPL 2024

रसेल और विराट (फोटो- सोशल मीडिया)

IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का दसवां मुकाबला शुक्रवार, 29 मार्च को श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच खेला जाएगा. इस मैच में कोलकाता के खिलाड़ी आंद्रे रसेल और फिल साल्ट बड़ा कमाल दिखा सकते हैं. वहीं, बेंगलुरु के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली भी गेम चेंजर साबित हो सकते हैं. बता दें कि तीनों खिलाड़ियों ने अपने पिछले मैचों में दमदार प्रदर्शन दिखाया था.

पिछले मुकाबले में किसने कितने रन बनाए?

कोलकाता ने अपने पहले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को चार रनों से मात दी थी. टीम के खिलाड़ी आंद्रे रसेल ने तूफानी अर्धशतक लगाया था. उन्होंने 25 गेंद में तीन चौके और सात छक्के की मदद से 64 रन की शानदार पारी खेली थी. वहीं, फिल साल्ट ने 40 गेंद में तीन चौके और तीन छक्के की मदद से 54 रन बनाए थे.

आरसीबी ने अबतक दो मुकाबले खेले हैं. पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ छह विकेट से हार झेलनी पड़ी थी. हालांकि आरसीबी ने इसके बाद जोरदार वापसी करते हुए पंजाब किंग्स (PBKS) को 4 विकेट से हराकार जीत का खाता खोला. पंजाब के खिलाफ विराट कोहली ने 49 गेंद में 11 चौके और 2 छक्के की मदद से 77 रन की पारी खेली थी.

ये भी पढ़ेंः रियान पराग के शानदार अर्धशतक के आगे पस्त दिल्ली कैपिटल्स, कहां चूक गई ऋषभ पंत की टीम?

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

आरसीबीः फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, आकाश दीप, दिनेश कार्तिक, लॉकी फर्ग्यूसन, मोहम्मद सिराज, स्वप्निल सिंह, विल जैक्स, कैमरन ग्रीन. इम्पैक्ट प्लेयर: महिपाल लोमरोर

केकेआरः फिल साल्ट, वेंकटेश अय्यर, रमनदीप सिंह, श्रेयस अय्यर (कप्तान), सुनील नरेन, नीतीश राणा, रिंकू सिंह, मिचेल स्टार्क, आरोन वरुण, हर्षित राणा, आंद्रे रसेल. इम्पैक्ट प्लेयर: सुयश शर्मा

ज़रूर पढ़ें