Jay Shah: ICC के नए चेयरमैन बने जय शाह, BCCI सचिव के तौर पर रहीं ये बड़ी उपलब्धियां

Jay Shah: आईसीसी के चेयरमैन के रूप में, शाह के सामने कई चुनौतियां हैं. उन्हें विश्व क्रिकेट को एक नई दिशा देने और सभी सदस्य देशों के हितों की रक्षा करने की जिम्मेदारी होगी.
Jay Shah

जय शाह

Jay Shah: बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने आईसीसी के नए चेयरमैन के रूप में अपनी नियुक्ति के साथ विश्व क्रिकेट में एक नया अध्याय शुरू किया है. 35 साल की उम्र में इस पद पर पहुंचकर, शाह ने भारतीय क्रिकेट प्रशासन में एक युवा और गतिशील नेतृत्व की शुरुआत की है.

जय शाह का क्रिकेट प्रशासन में सफर 2009 में शुरू हुआ, जब उन्होंने केंद्रीय क्रिकेट बोर्ड अहमदाबाद (सीबीसीए) के साथ जिला स्तर पर काम करना शुरू किया. इसके बाद वह गुजरात क्रिकेट संघ (जीसीए) के कार्यकारी के रूप में राज्य स्तरीय प्रशासन में शामिल हो गए और 2013 में इसके संयुक्त सचिव बने.

आईसीसी के चेयरमैन के रूप में नई जिम्मेदारी

आईसीसी के चेयरमैन के रूप में, शाह के सामने कई चुनौतियां हैं. उन्हें विश्व क्रिकेट को एक नई दिशा देने और सभी सदस्य देशों के हितों की रक्षा करने की जिम्मेदारी होगी. उनके पास टी20 क्रिकेट के बढ़ते प्रभाव, टेस्ट क्रिकेट को बचाने और महिला क्रिकेट को बढ़ावा देने जैसे मुद्दों पर काम करने का अवसर होगा.

बीसीसीआई में उल्लेखनीय योगदान

बीसीसीआई के सचिव के रूप में, शाह ने भारतीय क्रिकेट को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने में महत्वपूर्ण रोल निभाया है. उनके नेतृत्व में, बीसीसीआई ने कई महत्वपूर्ण सुधार किए हैं और भारतीय क्रिकेट को एक नए दौर में ले गए.

कोविड-19 महामारी के दौरान क्रिकेट का आयोजन

कोविड-19 महामारी के दौरान, शाह ने भारतीय क्रिकेट को सुरक्षित और निरंतर बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. उन्होंने आईपीएल के दौरान बायो-बबल का निर्माण किया और बबल के भीतर चिकित्सा टीम बनाकर पॉजिटिव मामलों को संभाला. यह उनकी प्रबंधन क्षमता का ही परिणाम था कि भारत में क्रिकेट का आयोजन बिना किसी रुकावट के जारी रहा.

महिला क्रिकेट में क्रांति

शाह की सबसे बड़ी उपलब्धियों में से एक महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) की शुरुआत है। उनके नेतृत्व में, डब्ल्यूपीएल के लगातार दो सफल सीजन आयोजित किए गए, और इस लीग ने महिला टी20 क्रिकेट में सबसे अधिक राशि के अनुबंध प्रदान किए. उन्होंने भारतीय महिला क्रिकेट टीम को समान मैच फीस देकर समानता सुनिश्चित की.

टेस्ट क्रिकेट को बढ़ावा

शाह का एक और महत्वपूर्ण योगदान टेस्ट क्रिकेट को बढ़ावा देना रहा. उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए इस साल 10 टेस्ट मैच का सीजन सुनिश्चित किया. इससे यह स्पष्ट होता है कि शाह टेस्ट क्रिकेट को महत्व देते हैं और उसे प्रोत्साहित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.

यह भी पढ़ें: सोशल मीडिया इंफ्ल्यूंसर्स की होगी तगड़ी कमाई, यूपी सरकार हर महीने 8 लाख तक देगी, जानिए क्या है नई पॉलिसी

ज़रूर पढ़ें