भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को मार्च महीने के लिए आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ से नवाजा गया है. अय्यर ने भारतीय टीम को चैंपियंस ट्रॉफी जिताने में अहम भुमिका निभाई थी.
अब तक पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच 33 मैच खेले गए हैं. जिनमें से 21 मैचों में केकेआर और 12 में पंजाब ने जीत दर्ज की है.
LSG vs CSK: चेन्नई सुपर किंग्स ने लखनऊ सुपर जाइंट्स को 5 विकेट से मात देकर सीजन की दूसरी जीत दर्ज की. इस मैच में कप्तान धोनी ने दूबे के साथ मैच फिनिश कर दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ ने सीएसके को 167 रन का टारगेट दिया. रनचेज में चेन्नई ने अच्छी शुरुआत के […]
अवॉर्ड लेने के दौरान धोनी का मजेदार अंदाज देखने को मिला. प्रेजेंटर मुरली कार्तिक ने जब उन्हें बुलाया, तो धोनी हंसते हुए बोले, "मैं सोच रहा था, मुझे क्यों दे रहे हो? कई और खिलाड़ियों ने अच्छा खेला, नूर अहमद को दे देते."
अंशुल कंबोज के गेंदबाजी करते समय गेंद निकोलस पूरन के पैड पर लगी थी, लेकिन फील्ड अंपायर ने अपील को खारिज कर दिया. जिसके बाद कंबोज ने धोनी को रिव्यू लेने के लिए मनाया और फैसला CSK के पक्ष में आया.
अब तक के सभी मैचों की तरह रोहित का बल्ला इस मैच में भी फ्लॉप साबित हुआ. उन्होंने 12 गेंदों में 18 रन की पारी खेली. रोहित जिस आक्रामक अंदाज के लिए जाने जाते हैं वो इस सीजन अब तक नजर नहीं आया है.
दोनों टीमों के बीच अब तक 35 मैच खेले गए हैं. जिनमें से 19 मैच मुंबई ने और दिल्ली ने 16 मैच में जीत हासिल की है.
दोनों टीम के बीच अब तक 32 मैच खेले गए हैं. जिनमें से आरसीबी को 15 और आरआर को 14 मैच में जीत मिली है. वहीं, 3 मैच बेनतीजा रहे हैं.
मैच के दौरान हैदराबाद के ट्रेविस हेड और पंजाब के मैक्सवेल के बीच बबाल भी आकर्षण का केंद्र बन गया. दोनों ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी आपस में भिड़ गए और अंपायर को बीच बचाव के लिए आना पड़ा.
IPL 2025: अभिषेक शर्मा ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए 55 गेंदों पर 141 रनों की शानदार पारी खेली. इस पारी में 14 चौके और 10 छक्के जड़े