खेल

Jasprit Bumrah and Ashwin

IND vs AUS: बुमराह और अश्विन के पास रिकॉर्ड बनाने का मौका, कपिल देव और बिशन सिंह बेदी को छोड़ सकते हैं पीछे

भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह करेंगे, जबकि ऑस्ट्रेलिया का नेतृत्व पैट कमिंस करेंगे. टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में यह छठी बार होगा जब दो तेज गेंदबाज एक ही टेस्ट मैच में कप्तानी करते नजर आएंगे.

Devdutt Paddikal

IND vs AUS: पर्थ टेस्ट से पहले भारतीय टीम में बदलाव, देवदत्त पडिक्कल की टीम में वापसी

पहले टेस्ट से पहले भारतीय टीम में बड़ा बदलाव देखने को मिला है. BCCI ने बाएं हाथ के बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल को मुख्य टीम में शामिल किया है.

Indian Cricket Team

IND vs AUS: पर्थ टेस्ट में ये दो खिलाड़ी कर सकते हैं भारत के लिए डेब्यू, देखिए संभावित प्लेइंग-11

रोहित शर्मा की जगह केएल राहुल ओपनिंग में नजर आ सकते हैं, और उनका साथ यशस्वी जायसवाल देंगे. शुभमन गिल की गैरमौजूदगी में ध्रुव जुरेल को मौका दिया जा सकता है. वह विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में 5वें या 6ठे नंबर पर बल्लेबाजी कर सकते हैं.

Virat Kohli

पर्थ टेस्ट में Virat Kohli के पास इतिहास रचने का मौका, इन दिग्गजों को छोड़ देंगे पीछे

विराट कोहली अपने बल्ले से हमेशा से ही ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों पर भारी पड़ते हैं. फिर चाहे मैच घर पर हो या ऑस्ट्रेलिया में कोहली ने लगातार रन बनाए हैं. कोहली ने ऑस्ट्रेलिया में 6 शतक लगाए हैं.  

Rishabh Pant

‘पैसों के लिए नहीं छोड़ी टीम’- मेगा ऑक्शन से पहले दिल्ली कैपिटल्स छोड़ने पर Rishabh Pant ने तोड़ी चुप्पी

पंत ने गावस्कर के इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, "यह में कह सकता हूं कि मेरा रिटेंशन पैसों को लेकर नहीं था."  उनका यह बयान साफ करता है कि पंत का दिल्ली कैपिटल्स छोड़ने के लिए पैसों की असहमति कारण नहीं था.

BCCI

IND vs AUS: पर्थ टेस्ट में क्या होगा भारत का गेंदबाजी कॉम्बिनेशन, अश्विन या जडेजा किसे मिलेगी जगह

IND vs AUS: पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम की पिच ज्यादातर तेज गेंदबाजों को मदद करती है. पर्थ कि पिच में अच्छा उछाल और गति हो सकती है. ऐसे में भारतीय टीम का तीन तेज गेंदबाजों – बुमराह, मोहम्मद सिराज और आकाश दीप – के साथ उतरना लगभग तय है.

BCCI

IND vs AUS: पर्थ टेस्ट से पहले भारत की बढ़ी मुश्किलें, गिल बाहर, नीतीश रेड्डी का हो सकता है डेब्यू, देखें संभावित प्लेइंग-11

ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने वाले ध्रुव जुरेल का खेलना लगभग तय माना जा रहा है. जुरेल ने हाल ही में 80 और 68 रनों की शानदार पारियां खेली थीं. विकेटकीपिंग के अलावा वह मिडिल ऑर्डर में मजबूत बल्लेबाजी कर सकते हैं.

BCCI

पर्थ टेस्ट से पहले भारत को बड़ा झटका! बाहर हुए शुभमन गिल, बुमराह करेंगे कप्तानी

रिपोर्ट्स के मुताबिक, गिल कैच पकड़ने का प्रयास कर रहे थे जब यह घटना हुई. चोट की गंभीरता को देखते हुए तुरंत उनका स्कैन कराया गया, जिसमें उनके अंगूठे में फ्रैक्चर की पुष्टि हुई. इस चोट के चलते वह पहले टेस्ट के लिए फिट नहीं हो पाएंगे.

IPL Trophy

IPL 2025: नीलामी के लिए शॉर्टलिस्ट हुए 574 खिलाड़ी, जेम्स एंडरसन IN आर्चर OUT, मार्की प्लेयर लिस्ट में शामिल हुए ये प्लेयर्स

574 खिलाड़ियों की सूची में 366 भारतीय और 208 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं. इनमें से 81 खिलाड़ियों का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये है. जबकि 27 खिलाड़ियों की प्राइस 1.50 करोड़ रुपए है. वहीं, 18 खिलाड़ी ऐसे हैं, जिसकी बेस प्राइस 1.25 करोड़ रुपये है.

Rohit Sharma and Ritika Sajdeh

क्रिकेटर रोहित शर्मा बने दूसरी बार पिता, बेटे के जन्म से घर में आईं खुशियां

पहले कहा जा रहा था कि रोहित शर्मा बेटे के जन्म के कारण पहले टेस्ट में उपलब्ध नहीं रहेंगे. लेकिन अब उम्मीद है कि वह जल्द ही टीम के साथ जुड़ेंगे और पर्थ टेस्ट में खेल सकते हैं.

ज़रूर पढ़ें