भारतीय टीम घर के बाहर 100 टी20 इंटरनेशनल मैच जीतने वाली दुनिया की सिर्फ दूसरी टीम बन गई है. इससे पहले यह कारनामा सिर्फ पाकिस्तान ने किया था, जिसने विदेशी मैदानों पर 203 मैचों में 116 मुकाबले अपने नाम किए हैं.
तिलक वर्मा ने अपने इस शतक के साथ कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए. वह टी20 इंटरनेशनल में शतक लगाने वाले दूसरे सबसे युवा भारतीय बल्लेबाज बन गए.
वरुण चक्रवर्ती इस सीरीज में अपने जबरदस्त प्रदर्शन से सबका ध्यान खींच रहे हैं. अब तक खेले गए दो मैचों में उन्होंने 8 विकेट अपने नाम किए हैं, जिससे वह एक टी20 द्विपक्षीय सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बनने के करीब पहुंच गए हैं. यह रिकॉर्ड रविचंद्रन अश्विन और रवि बिश्नोई के नाम है.
सुपरस्पोर्ट पार्क, सेंचुरियन में भारतीय टीम का रिकॉर्ड ज्यादा अच्छा नहीं रहा है. टीम इंडिया ने इस मैदान पर केवल एक टी20 मैच खेला है, जो 2018 में हुआ था और इसमें साउथ अफ्रीका ने 6 विकेट से जीत दर्ज की थी.
हालांकि यह कानूनी विवाद धोनी के लिए एक सिरदर्द बन चुका है, लेकिन उनके फैंस के लिए एक राहत की खबर भी है. धोनी ने हाल ही में पुष्टि की है कि वे आईपीएल 2025 के सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलेंगे.
पीसीबी हाइब्रिड मॉडल को स्वीकार नहीं करता है, तो आईसीसी के पास चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को किसी अन्य देश में स्थानांतरित करने का विकल्प है. इसमें फिलहाल साउथ अफ्रीका का नाम सबसे आगे है.
रोहित शर्मा के ना होने पर ओपनिंग पर सबकी नजरें होंगी. इस पर हेड कोच ने स्पष्ट किया कि केएल राहुल और अभिमन्यु ईश्वरन ओपनिंग के लिए ऑप्शन हैं.
पाकिस्तान की इस ऐतिहासिक जीत का महत्व इससे भी अधिक है कि 22 साल बाद उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर वनडे सीरीज में जीत हासिल की है. इससे पहले 2002 में पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से वनडे सीरीज में हराया था. यह पाकिस्तान की ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिर्फ दूसरी वनडे सीरीज जीत है.
नाथन मैकस्वीनी को भी इस स्क्वाड में जगह दी गई है. माना जा रहा है कि वह उस्मान ख्वाजा के साथ ओपनिंग कर सकते हैं, क्योंकि डेविड वॉर्नर के रिटायरमेंट के बाद ऑस्ट्रेलिया अब तक एक स्थायी ओपनर खोजने में सफल नहीं हुआ है.
भारतीय गेंदबाजों, खासकर वरुण चक्रवर्ती और रवि बिश्नोई ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए तीन-तीन विकेट चटकाए थे. कप्तान सूर्यकुमार शायद बॉलिंग कॉम्बिनेशन में कोई बदलाव नहीं करना चाहेंगे.