भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह करेंगे, जबकि ऑस्ट्रेलिया का नेतृत्व पैट कमिंस करेंगे. टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में यह छठी बार होगा जब दो तेज गेंदबाज एक ही टेस्ट मैच में कप्तानी करते नजर आएंगे.
पहले टेस्ट से पहले भारतीय टीम में बड़ा बदलाव देखने को मिला है. BCCI ने बाएं हाथ के बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल को मुख्य टीम में शामिल किया है.
रोहित शर्मा की जगह केएल राहुल ओपनिंग में नजर आ सकते हैं, और उनका साथ यशस्वी जायसवाल देंगे. शुभमन गिल की गैरमौजूदगी में ध्रुव जुरेल को मौका दिया जा सकता है. वह विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में 5वें या 6ठे नंबर पर बल्लेबाजी कर सकते हैं.
विराट कोहली अपने बल्ले से हमेशा से ही ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों पर भारी पड़ते हैं. फिर चाहे मैच घर पर हो या ऑस्ट्रेलिया में कोहली ने लगातार रन बनाए हैं. कोहली ने ऑस्ट्रेलिया में 6 शतक लगाए हैं.
पंत ने गावस्कर के इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, "यह में कह सकता हूं कि मेरा रिटेंशन पैसों को लेकर नहीं था." उनका यह बयान साफ करता है कि पंत का दिल्ली कैपिटल्स छोड़ने के लिए पैसों की असहमति कारण नहीं था.
IND vs AUS: पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम की पिच ज्यादातर तेज गेंदबाजों को मदद करती है. पर्थ कि पिच में अच्छा उछाल और गति हो सकती है. ऐसे में भारतीय टीम का तीन तेज गेंदबाजों – बुमराह, मोहम्मद सिराज और आकाश दीप – के साथ उतरना लगभग तय है.
ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने वाले ध्रुव जुरेल का खेलना लगभग तय माना जा रहा है. जुरेल ने हाल ही में 80 और 68 रनों की शानदार पारियां खेली थीं. विकेटकीपिंग के अलावा वह मिडिल ऑर्डर में मजबूत बल्लेबाजी कर सकते हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, गिल कैच पकड़ने का प्रयास कर रहे थे जब यह घटना हुई. चोट की गंभीरता को देखते हुए तुरंत उनका स्कैन कराया गया, जिसमें उनके अंगूठे में फ्रैक्चर की पुष्टि हुई. इस चोट के चलते वह पहले टेस्ट के लिए फिट नहीं हो पाएंगे.
574 खिलाड़ियों की सूची में 366 भारतीय और 208 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं. इनमें से 81 खिलाड़ियों का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये है. जबकि 27 खिलाड़ियों की प्राइस 1.50 करोड़ रुपए है. वहीं, 18 खिलाड़ी ऐसे हैं, जिसकी बेस प्राइस 1.25 करोड़ रुपये है.
पहले कहा जा रहा था कि रोहित शर्मा बेटे के जन्म के कारण पहले टेस्ट में उपलब्ध नहीं रहेंगे. लेकिन अब उम्मीद है कि वह जल्द ही टीम के साथ जुड़ेंगे और पर्थ टेस्ट में खेल सकते हैं.