Republic Day समारोह में एक साथ आए थे ASEAN देशों के प्रमुख, PM मोदी ने बस दो साल नहीं भेजे आमंत्रण
2018 में पहली बार गणतंत्र दिवस समारोह में दस देशों के प्रमुख शामिल हुए थे
Republic Day: गणतंत्र दिवस भारत के लोकतांत्रिक मूल्यों का उत्सव है. गणतंत्र दिवस समारोह के लिए हर साल किसी देश के नेता प्रमुख को चीफ गेस्ट के तौर पर आमंत्रित किया जाता हैं. भारत के 76वें गणतंत्र दिवस (26 जनवरी 2025) समारोह में इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सूबियांतो मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे. यह उनके राष्ट्रपति पद संभालने के बाद भारत की पहली आधिकारिक यात्रा होगी, जो दोनों देशों के बीच संबंधों को और मजबूत करेगी.
केंद्र में पीएम मोदी के नेतृत्व वाली सरकार है. 26 मई 2014 से अब तक लगातार तीसरी बार वे भारत के प्रधानमंत्री बने हैं. आजादी के बाद पैदा होने वाले पहले प्रधानमंत्री, मोदी इससे पहले 2014 से 2019 और 2019 से 2024 तक भारत के प्रधानमंत्री के रूप में कार्य कर चुके हैं. 2024 के संसदीय चुनावों में एक और निर्णायक जीत के बाद, नरेंद्र मोदी ने 9 जून 2024 को तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली. यह जीत मोदी के लिए लगातार तीसरा कार्यकाल है, जिससे उनका नेतृत्व और मजबूत हुआ है.
ऐसे में आज हम आपको ये बताएंगे कि केंद्र में जब से पीएम मोदी के नेतृत्व वाली सरकार आई है तब से कौन-कौन गणतंत्र दिवस में मुख्य अतिथि रहे हैं. आइए जानते है…
PM मोदी के कार्यकाल में मुख्य अतिथि
बीजेपी के नेतृत्व वाला NDA 2014 में केंद्र की सत्ता पर काबिज हुए थे. नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने थे. पीएम मोदी के कार्यकाल में पहली बार 2015 में गणतंत्र दिवस समारोह का मौका आया था. इस समारोह में अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा को बतौर चीफ गेस्ट आमंत्रित किया गया था. इसके बाद 2016 में फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद समारोह में मुख्य अतिथि रहे थे. 2017 में संयुक्त अरब अमीरात के क्राउन प्रिंस शेख मोहम्मद बिन जायद चीफ गेस्ट थे.
2018 में 10 देशों के प्रमुख समारोह में हुए थे शामिल
2018 में पहली बार गणतंत्र दिवस समारोह में दस देशों के प्रमुख शामिल हुए थे. तब सभी 10 आसियान देशों के प्रमुख आए थे. जिनमें थाईलैंड के प्रधानमंत्री जनरल प्रायुत चान ओचा, म्यांमार की सर्वोच्च नेता आंग सान सू की, ब्रुनेई के सुल्तान हसनअल बोल्किया, कंबोडिया के पीएम हुन सेन, इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो, सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सियन लूंग, मलेशिया के प्रधानमंत्री नजीब रजाक, वियतनाम के प्रधानमंत्री न्गुयेन शुयान फुक, लाओस के प्रधानमंत्री थॉन्गलौन सिसोलिथ, फिलीपींस के राष्ट्रपति ड्रिगो दुतेर्ते शामिल रहे.
यह भी पढ़ें: देशभर में 135 दवाइयों के सैंपल फेल, हार्ट- किडनी और एंटीबायोटिक जैसी दवा भी शामिल, वापस मंगा रहे स्टॉक
कोविड काल में नहीं गया आमंत्रण
2019 में दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति र सिरिल रामफोसा चीफ गेस्ट थे. 2020 में ब्राजील के राष्ट्रपति जायर बोल्सनारो मुख्य अतिथि थे. 2021 और 2022 में कोरोना के कारण कोई मुख्य अतिथि नहीं रहा. वहीं 2023 में मिस्त्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सीसी बतौर चीफ गेस्ट भारत आए थे. जबकि 2024 में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों 75वें गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि बनकर भारत आए थे.