Vistaar NEWS

MP News: धनतेरस पर दिखा कैलाश विजयवर्गीय का अलग अंदाज, पुश्तैनी दुकान पर दुकानदारी करते नजर आए

kailash vijayvargiya

कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय

MP News: आज धनतेरस का त्योहार मनाया जा रहा है. हर बार की तरह इस बार भी कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय अपनी पुश्तैनी दुकान में नजर आए. हर साल विजयवर्गीय धनतेरस पर अपनी पुश्तैनी किराने की दुकान पर बैठते हैं. इस साल भी वे इंदौर के नंदा नगर स्थित किराने की दुकान पर बैठे और ग्राहकों को सामान बेचते नजर आए.

मीडिया से बात करते हुए कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, मुझे लगता है इस दुकान के माध्यम से मैं और मेरा परिवार आगे बढ़ा है. मुझे मेरे पुराने दिन याद आ जाते हैं. जब मैं पैदा हुआ था तब मेरे पिता जी ने ये दुकान डाली थी. लगभग तीसरी पीढ़ी ग्राहकों की है जो यहां आती है.

ये भी पढ़ें: कांग्रेस में मची अंतर्कलह! PCC चीफ पर भड़क उठे दिग्गज , इस बड़े नेता ने छोड़ा ‘हाथ’

कैबिनेट मंत्री ने मीडिया से बात करते हुए अलग-अलग सवालों के जवाब दिए.

लोकल फॉर वोकल पर बोले विजयवर्गीय

यहां ग्राहकी में फर्क है. पहले ज्यादा सामान खरीदा जाता था लेकिन अब देसी सामान ही खरीदा जाता है. लोकल चीज ही ग्राहक खरीदते है. खासकर मेकअप का सामान बाहर से बहुत आता था जो अब नहीं आता.

चीन के मुद्दे पर बोले

विश्व के इतिहास में ये पहली बार होगा जब चीन अपने कदम पीछे ले रहा है. ये हमारे देश की ताकत है. चीन जब आगे बढ़ता है तो अपने कदम पीछे नहीं करता और ये बहुत बड़ी सफलता है.

प्रियंका गांधी के भाषण पर बोले

केरल वायनाड से कांग्रेस उम्मीदवार प्रियंका गांधी पर तंज कसते हुए कहा, प्रियंका गांधी ने कहा कि मेरा भाई राहुल जैसा होना आसान नहीं है. राहुल गांधी होना आसान नहीं है क्योंकि इधर से आलू डालो और उधर से सोना निकालो ये राहुल गांधी ही कर सकते हैं.

Exit mobile version