Indore Crime News: इंदौर शहर में बड़े पैमाने पर ड्रग्स का व्यापार किया जा रहा था. जिसके बाद पुलिस पिछले 5 दिनो में पुलिस ने ढाई सौ ड्रग्स पेडलरो को पकड़कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया. इसमें पुलिस की आंखे बनी है आम जनता जो पुलिस को फोन लगाकर ड्रग्स पेडलरों की जानकारी दे रही है. ड्रग्स के खिलाफ इंदौर पुलिस ने ऑपरेशन ईगल क्लॉ यानी चील का पंजा शुरू किया है. उसमे चील की भूमिका में पुलिस है और उसका शिकार ड्रग्स पेडलर है. ड्रग्स पेडलरो को पकड़ने के लिए पुलिस ने जनता से मदद मांगते हुए इसके लिए बकायदा हेल्पलाइन नंबर 7049108852 जारी कर हेल्प डेस्क भी बना दिया है. शहर का कोई भी आम नागरिक इस नंबर पर कॉल कर ड्रग्स बेचने या उपयोग करने वाले की जानकारी दे सकता है. शिकायतकर्ता का नाम गुप्त रहेगा, क्योंकि इस नंबर पर आने वाली शिकायते डीसीपी स्तर का अधिकारी हैंडल करेगा. यदि किसी पुलिसकर्मी ने शिकायतकर्ता को जानकारी आउट की तो वह पुलिसकर्मी सदैव के लिए पुलिस विभाग से आउट कर दिया जायेगा.
रिहेब में निशुल्क भेजेंगे
एडिशनल पुलिस कमिश्नर अमित सिंह ने बताया कि पुलिस का ऑपरेशन ईगल क्लॉ, नया सवेरा एक नई शुरुआत शुरू किया है. इसके तहत ड्रग्स एडिक्टो को बचाने के लिए निशुल्क रिहेब सेंटर में भर्ती करवाएंगे. ड्रग्स बेचने वालो पर कड़ी कार्रवाई करेंगे. इसकी हेल्पलाइन नंबर पर 5 दिनो में 50 से ज्यादा शिकायते सामने आ चुकी है.
5 दिन में पकड़ लिए 245 ड्रग्स पेडलर
पुलिस ने डीसीपी जोन 1 में 85, जोन 2 में 62, जोन 3 में 45 और जोन 4 में 53 ड्रग्स पेडलरो पर कार्रवाई करते हुए लगभग ढाई 250 लोगों को पकड़ा. इनके पास से भारी मात्र में ड्रग्स बरामद हुई है. लोकसभा चुनाव से मुक्त होते ही पुलिस शहर के ड्रग्स पेडलरो पर चील की तरह टूट पड़ी है. अब चील के नजर लोकल पेडलरो पर नही बल्कि उन सफेदपोश ड्रग्स माफिया पर है, जो दूसरे राज्यों से इंदौर में ड्रग्स की खेप भेज रहे है.
ये भी पढ़ें: Election Result के दिनभोपाल में पुरानी जेल वाले रूटों पर No Entry, कार्यकर्ताओं के साथ नेताओं पर भी रहेगा बैन
महिलाए भी है संलिप्त
ड्रग्स बेचने वाली महिलाओं को भी पुलिस अपने पंजे में जकड़ने को तैयार है. इसके अलावा ऐसे सार्वजनिक स्थान जहा ड्रग्स सेवन किया जाता है, वहा पुलिस नगर निगम की मदद से लाइट लगवाएगी. ऐसे गार्डन और पुल के नीचे के स्थानों पर पुलिस की लगातार नजर बनी रहेगी.
हम नए अधिकारी है
अचानक इतनी बड़ी कार्रवाई पर एडिशनल सीपी से पूछे जाने पर कि यह कार्रवाई पहले क्यों नही की जा रही थी पर उनका कहना था कि हम नए अधिकारी है, अब तक चुनाव में व्यस्त थे, अब जनता की सुरक्षा ही हमारी जिम्मेदारी है.
अगला नंबर पब और क्लब का
गली मोहल्ला और बस्तियों से ड्रग्स बेचने वालो को ठिकाने लगाने के बाद अब पुलिस की नजर क्लब, पब और बार में पार्टी ड्रग्स की सप्लाई करने वालो पर है. पुलिस का दावा है कि आने वाले दिनों में उन पर भी कार्रवाई की जानकारी मिलेगी.