Vistaar NEWS

MP News: हिंदू बच्चों को लेकर बाबा बागेश्वर का बयान, बोले- एक ही बच्चा हो, लेकिन कट्टर होना चाहिए

baba bageshwar

पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री(फाइल फोटो)

MP News: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वेर पंडित धीरेंद्र कृष्ण ‘शास्त्री’ ने बच्चों को लेकर फिर से एक बयान दिया है. यह बयान तेजी वायरल हो रहा है. शिवपुरी जिले के करैरा में बाबा बागेश्वर ने बयान दिया है कि एक ही बच्चा हो लेकिन कट्टर हिंदू होना चाहिए.

ज्यादा बच्चे होना चाहिए- बाबा बागेश्वर

बाबा बागेश्वर ने बच्चे वाले बयान कहा कि परिवार का विखंडन होने से बचने के लिए कम से कम 3-4 बच्चे भी जरूरी हैं क्योंकि बच्चे कम होने से न चाचा का सुख मिल रहा है, न बुआ का और ना ही मौसी का. हिंदू परिवारों में कम बच्चे का जो चलन बढ़ता जा रहा है. वह न सिर्फ हिंदू संख्या को लेकर दुर्भाग्यपूर्ण है बल्कि कुटुंब प्रणाली को भी समाप्त करता नजर आ रहा है. उनका यह बयान हाल ही में RSS प्रमुख मोहन भागवत द्वारा दिए गए बयान का पक्ष लेते हुए आया है.

ये भी पढ़ें: निर्मला सप्रे की बढ़ी मुसीबत; उमंग सिंघार ने HC में दायर की याचिका, की विधानसभा सदस्यता रद्द करने की मांग

मोहन भागवत ने क्या कहा था?

RSS प्रमुख मोहन भागवत ने नागपुर में हिंदुओं के बच्चों को लेकर एक बयान दिया था. ‘कठाले कुल सम्मेलन’ में भागवत ने कहा था कि अगर समाज की जनसंख्या वृद्धि दर गिरते-गिरते 2.1 प्रतिशत के नीचे चली गई तो तब समाज को किसी को बर्बाद करने की जरूरत नहीं, वह अपने आप ही नष्ट हो जाएगा. इसलिए कम से कम 3 बच्चे पैदा करना बेहद जरूरी है.

10 बच्चे पैदा करना चाहिए- कालीचरण महाराज

जब इस बयान के संबंध में कालीचरण महाराज से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि 3-4 नहीं हिंदुओं को 10 बच्चे पैदा करना चाहिए.

Exit mobile version