Vistaar NEWS

MP News: पन्ना में बारिश ने खोली सड़कों की पोल, जगह-जगह जलजमाव, पहली बारिश में धुली राम पथ गवन मार्ग के अगस्तमुनि आश्रम की सड़क

This place in Panna district is the route marked by the government for Ram Path Gawan.

पन्ना जिले का यह स्थान सरकार के राम पथ गवन के लिए चिन्हित मार्ग है.

MP News: मध्यप्रदेश में पिछले सात दिन से बारिश का दौर चल रहा है. सूबे में सीजन की 65% यानी 619.76 मिमी बारिश हो चुकी है. भोपाल, मंडला, सिवनी, नर्मदापुरम समेत 7 जिलों में 762 मिमी से ज्यादा पानी बरस चुका है.  मंगलवार को इंदौर, भोपाल, उज्जैन, ग्वालियर सहित 13 जिलों हल्की बारिश और गरज-चमक की संभावना है. वहीं बारिश के चलते कई जगह का हाल बेहाल हो गया है. कई जिलों में तेज बारिश के चलते जीवन अस्त-व्यस्त हो गया. राम पथ गवन मार्ग के अगस्तमुनि आश्रम की पहुँच मार्ग की सड़क पहली ही बारिश में उखड़ गई.

यह भी पढ़ें: ‘डेथ सेंटर बन गए हैं कोचिंग सेंटर’, 3 छात्रों की मौत के मामले में सुप्रीम कोर्ट सख्त, केंद्र और दिल्ली सरकार को थमाया नोटिस

घुल गई भ्रष्टाचार की पोल

बता दे कि पन्ना जिले का यह स्थान सरकार के राम पथ गवन के लिए चिन्हित मार्ग है. धर्म ग्रंथों के अनुसार 14 वर्ष के वनवास के दौरान प्रभु श्री राम सिद्धनाथ के अगस्तमुनि के आश्रम पहुँचे थे. जिस कारण से 1 साल पहले पर्यटन विभाग के द्वारा आश्रम तक पहुँचने के लिए यहाँ पर पक्की सड़क का निर्माण करवाया गया था लेकिन पहली बारिश में सड़क का घटिया निर्माण पूरा क्षतिग्रस्त हो गया. जिसका वीडियो वायरल होने के बाद खजुराहों सांसद वीडी शर्मा ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पन्ना कलेक्टर को पत्र जारी कर जांच कर कड़ी कार्यवाई के निर्देश दिए.

टीम गठित कर करवाई जा रही जांच

वही इस पूरे माले में पन्ना कलेक्टर सुरेश कुमार ने बताया कि सांसद जी ने दूरभाष के माध्यम से पूरी जानकारी ली है. और एक पत्र भी जारी किया जल्द ही एक टीम गठित कर इनकी जांच करवाई जाएगी क्योंकि पहले इस रोड पर RES के द्वारा बेस का काम किया गया था और बाद में पर्यटन विभाग के द्वारा सीसी रोड का निर्माण करवाया गया था.

Exit mobile version