Raipur News: नगर निगम की MIC मीटिंग आज, कई अहम मुद्दों पर होगी चर्चा
Raipur News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में सोमवार को नगर निगम की मेयर इन काउंसिल (MIC) की बैठक होगी. इस बैठक में महापौर समेत सभी MIC के सभी सदस्य शामिल होंगी. दोपहर 3 बजे से होने वाली इस बैठक में वेंडिंग जोन, बूढ़ातालाब चौपटी, पेंशन प्रकरण, अवैध प्लॉटिंग, सड़कों के निर्माण, नालों के निर्माण कार्य समेत कई विभिन्न मुद्दों पर चर्चा होगी.
MIC की बैठक आज
दोपहर 3 बजे से महापौर एजाज ढेबर की अध्यक्षता में MIC की बैठक होगी. इस बैठक में मुख्य रूप से शारदा चौक से तात्यापारा रोड तक चौड़ीकरण, प्रॉपर्टी टैक्स के बड़े बकायादारों से वसूली में सख्ती और शास्त्री बाजार कॉम्प्लेक्स की 101 दुकानें की बिक्री, वेंडिंग जोन, बूढ़ातालाब चौपटी, पेंशन प्रकरण, अवैध प्लॉटिंग और नालों के निर्माण कार्य के मुद्दे पर चर्चा होगी.
MIC की बैठक में होगी प्लानिंग
इस मीटिंग को लेकर महापौर एजाज ढेबर ने कहा कि विधानसभा उपचुनाव के कारण आचार संहिता लागू थी, जिस कारण MIC की मीटिंग नहीं हुई थी. ऐसे में अब इन सभी विषयों के अलावा विभागीय अतिरिक्त विषय पर भी चर्चा होगी. साथ ही दिसंबर में स्वच्छता सर्वे के लिए केंद्रीय दल आने वाला है. इसे लेकर भी MIC की बैठक में प्लानिंग की जाएगी.
सफाई एवं स्वास्थ्य विभागाध्यक्ष नागभूषण राव ने कहा कि स्वच्छता सर्वे में रायपुर की रैंकिंग सुधारने के लिए अधिकारिक स्तर पर काम शुरू हो चुका है. शहर की कई जगहों पर अभी भी सफाई में अपेक्षित परिणाम नहीं दिख रहे हैं. इसे लेकर चर्चा की जाएगी. साथ ही मच्छरों के कारगर रोकथाम को लेकर भी चर्चा की जाएगी.
टैक्स वसूली पर चर्चा
MIC की मीटिंग में प्रॉपर्टी टैक्स के बड़े बकायादारों से वसूली में सख्ती को लेकर चर्चा की जाएगी. जानकारी के मुताबिक नगर निगम ने वर्ष 2024-25 के लिए लगभग 500 करोड़ टैक्स वसूली का लक्ष्य रखा है. बड़ी रकम के बकायादारों से कैसे टैक्स वसूला जाए और कैसे सख्ती बरती जाए इस पर प्लानिंग की जाएगी.