Vistaar NEWS

MP Weather: होली पर पारा 38° के पास; मुरैना में आंधी-बारिश के साथ ओले गिरे, कच्चे घर गिरने से 25 घायल

मध्य प्रदेश में होली के साथ ही गर्मी भी बढ़ गई है.

The heat increases on the day of Holi in Madhya Pradesh.

MP Weather Update: मध्य प्रदेश में गर्मी पर तामपान भी बढ़ा हुआ है. गुरुवार को पारा 38 डिग्री पहुंच गया. मौसम विभाग के मुताबिक 1-2 दिनों में प्रदेश का तापमान 40 के पास पहुंच जाएगा. वहीं गुरुवार को मुरैना में मौसम ने अचानक करवट ले ली. यहां तेज आंधी और बरिश के साथ ओले भी गिरे. जिसके कारण कच्चे मकान गिरने से 25 लोग घायल हो गए.

जानिए प्रमुख शहरों में कैसा रहा मौसम

राजधानी भोपाल सहित इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर-उज्जैन सहित कई शहरों में तापमान 37 डिग्री के पास पहुंच गया है. मौसम विभाग के मुताबिग अगले कुछ दिनों में खजुराहो, रतलाम, खरगोन, नर्मदापुरम में पारा 39 डिग्री के पार पहुंच जाएगा.

ये भी पढ़ें: Chhatarpur: तेज रफ्तार कार पलटी; पति-पत्नी और बच्ची की मौत, बागेश्वर धाम जा रहा था परिवार

मुरैना में अचानक मौसम ने करवट ली

जहां एक ओर प्रदेशभर में तापमान में बढ़ोत्तरी दिखी. वहीं दूसरी ओर मुरैना में मौसम के मिजाज में अचानक बदलाव देखने को मिला. मुरैना में देर रात अचानक मौसम बदल गया. तेज आंधी और बारिश के साथ ओले भी गिरे. जिससे अंबाह के जगेश्वर मेले में लगी दुकानों की टीन उड़ गईं. इसमें 10 से ज्यादा लोग घायल हो गए. इसके अलावा तेज आंधी के कारण कई जगह कच्चे मकान गिर गए. जिसमें 25 से ज्यादा लोग घायल हो गए. घायलों में कई बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं.

आगे कैसा रहेगा मौसम का हाल

मौसम विभाग के मुताबिक मध्य प्रदेश का मौसम जल्द ही 40 डिग्री के पार पहुंच सकता है. अगले कुछ दिनों में और गर्मी बढ़ने की उम्मीद है. हालांकि उत्तर पश्चिम भारत में आज से वेस्टर्न डिस्टरबेंस(पश्चिमी विक्षोभ) एक्टिव हो रहा है. जिसके कारण मौसम में बदलाव हो सकता है. जिससे तापमान में 2-3 डिग्री तक की गिरावट हो सकती है.

Exit mobile version