एक दिन में बैक से निकाल सकते है कितना कैश? जानिए क्या कहते हैं इनकम टैक्स के नियम
Vistaar News Desk
कैश (सांकेतिक तस्वीर)
अगर आपको जब भी कभी कैश की जरूर होती है और इसे निकालने के लिए बैंक जाते हैं तो आपको एक दिन की कैश विड्रॉल लिमिट पता होना जरूरी है.बता दें कि इनकम टैक्स विभाग के नियमों के अनुसार, अगर आप एक दिन में तय सीमा से ज्यादा नकद निकालते या देते हैं तो यह सीधे टैक्स नियमों के खिलाफ जाता है.दरअसल, सरकार टैक्स चोरी को रोकने के लिए हर एक कैश ट्रांजैक्शन पर कड़ी नजर रखती है. ऐसे में आपके द्वारा ज्यादा कैश के लेनदेन से आपको टैक्स नोटिस मिल सकता है.ऐसे में सवाल ये है कि हम एक दिन में कितना लेनदेन कर सकते हैं. आपको बता दें इनकम टैक्स एक्ट की धारा 269 ST के मुताबिक एक व्यक्ति एक दिन में अधिकतम 2 लाख रुपये तक का कैश ले या दे सकता है.वहीं इससे ज्यादा नकद लेनदेन करना सीधा नियमों का उल्लंघन माना जाता है. फिर चाहे लोन चुकाना हो या बिजनेस पेमेंट करना यह लिमिट हर पेमेंट पर लागू होती है.इसका उल्लंघन करने पर इनकम टैक्स विभाग आपको टैक्स नोटिस भेज सकता है. वहीं नियम तोड़ने वाले पर इनकम टैक्स एक्ट की धारा 271DA के तहत पेनल्टी लगाई जाती है.इसके तहत पैसा लेने वाले व्यक्ति पर जितनी रकम उसने नकद ली है उतना ही जुर्माने के रूप में भरना पड़ सकता है. उदाहरण के लिए अगर आपने ढाई लाख रुपये कैश में लिए तो ढाई लाख रुपये ही जुर्माना लग सकता है.दरअसल, नकद का ट्रैक रिकार्ड रखना मुश्किल होता है. कैश के निजी लेनदेन इस नियम से बाहर नहीं आते. मतलब अगर आप अपने रिश्तेदार या दोस्त को भी दो लाख से ज्यादा नकद देते हैं. तो विभाग इसकी जांच कर सकता है.