कार बेचने का कर रहे हैं प्लान? इन बातों का जरूर रखें ध्यान, वरना हो सकती है मुश्किल
Vistaar News Desk
अगर आप अपनी पुरानी कार बिना सही ट्रांसफर प्रोसेस के बेचते हैं. तो मुसीबत कभी भी आपके दरवाजे पर आ सकती है. इसलिए कार बेचते वक्त कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है.कार बेचने से पहले अपनी कार का इंफोटेनमेंट सिस्टम पूरी तरह साफ करना बेहद जरूरी है. इसमें सेव्ड कॉन्टैक्ट्स, कॉल हिस्ट्री और नेविगेशन एड्रेस डिलीट कर दें.अपनी कार में लगे FasTag को हटाना ना भूलें. साथ थी अगर आपकी कार में कोई GPS ट्रैकर या कनेक्टेड ऐप जैसे BlueLink या iConnect है, तो उसे भी डिसेबल करें.कार बेचते समय खरीदार के साथ एक लिखित सेल एग्रीमेंट जरूर करें. जिसमें गाड़ी से जुड़ी जानकारी और खरीदार की आईडी और सिग्नेचर जरूर लें. ऐसा करना आपको कानूनी सुरक्षा मिली है.गाड़ी बेचने के बाद जल्द से जल्द RTO में नाम ट्रांसफर कराएं. क्योंकि जब तक RTO में नाम नहीं बदलता गाड़ी की जिम्मेदारी पुराने मालिक की ही होती है. नाम ट्रांसफर के लिए आपको RTO का फॉर्म 29 और 30 भरना होगा. इसे ऑनलाइन भी भरा जा सकता है लेकिन फिजिकल वेरिफिकेशन करवाना बेहतर होगा.गाड़ी बेचने से पहले आपको गाड़ी पर लगे सभी चालान को चुकाना होगा. वहीं अगर कार पर बैंक लोन है तो बैंक से NOC जरूर लें. ऐसा न करने पर RC ट्रांसफर रुक सकता है.नाम ट्रांसफर करते समय आपका PUC सर्टिफिकेट और इंश्योरेंस दोनों वैध होने चाहिए. साथ ही कार बेचने के बाद अपनी इंश्योरेंस पॉलिसी ट्रांसफर या कैंसिल करें.