Meta Connect 2025: Meta ने लॉन्च किया AI Smart Glasses, जानिए फीचर्स और कीमत
Vistaar News Desk
मेटा कनेक्ट 2025 इवेंट
Meta के CEO मार्क जकरबर्ग ने 17-18 सितंबर को Meta Connect 2025 इवेंट में कई नए प्रोडक्ट लॉन्च किए हैं. इस इवेंट में मेटा ने अभी तक के सबसे आधुनिक ग्लासेस, Meta Ray-Ban Display को लॉन्च कर दिया है. इन ग्लासेस में हेड्स अप डिस्प्ले फीचर शामिल किया गया है. जिसकी मदद से यूजर्स चश्मे पर ही टेक्स्ट, वीडियो और मैप्स आदि देख सकेंगे.बता दें कि, मेटा ने अपने कैलिफोर्निया स्थित मेलनो पार्क में इस इवेंट का आयोजन किया था. ये इवेंट भारतीय समय अनुसार गुरुवार सुबह शुरू हुआ है.इस इवेंट में मेटा ने अपने तीन स्पार्ट ग्लासेस को लॉन्च किया है. इसमें Meta Ray-Ban Display, एथलीट फोक्स्ड न्यू AI Glasses और रे-बेन मेटा (जेन 2) है. Meta ने अपने पॉपुलर Ray-Ban स्मार्ट ग्लासेस का अपग्रेड वर्जन न्यू मेटा रे-बेन डिस्प्ले ग्लास लॉन्च और पार्टनर न्यूरल बैंड को अनवील कर दिया है. इन दोनों की कीमत 799 अमेरिकी डॉलर ( करीब 70,229 रुपये) है. फीर्चस की बात करें, तो इसमे बिल्ट इन 12-megapixel कैमरा दिया है. वहीं यूजर्स इसमें मैसेज पढ़ना, फाेटाे-वीडियाे देखना और यहां तक की वीडियो कॉल भी देख सकते हैं.ये चश्मा फुल कलर डिस्प्ले, हाई रेजोल्यूशन इन लेंस डिस्प्ले के साथ आने वाला Meta का पहला AI ग्लासेस है. ये ग्लासेस मेटा न्यूरल बैंड के साथ काम करते हैं. इस बैंड को कलाई पर पहना जाता है.इनमें इलेक्ट्रोमायोग्राफी (EMG) टेक्नोलॉजी को उपयोग किया है. जिसकी वजह से हाथों की मूवमेंट से डिस्प्ले पर आने वाले फीचर्स को कंट्रोल किया जा सकता है.