मात्र 7.90 लाख रुपये में लॉन्च हुई नई Hyundai Venue, आधुनिक फीचर्स से है लैस, देखें फर्स्ट लुक
Vistaar News Desk
New Hyundai Venue
Hyundai ने भारत में 4 नवंबर को अपनी नई Hyundai Venue लॉन्च कर दी है. नई वेन्यू में लुक और फीचर्स और भी दमदार हो गए हैं.इस गाड़ी में पुराने मॉडल जैसी स्टीयरिंग और 8 इंच टचस्क्रीन को हटाकर नई 12.3 इंच का डिजिटल क्लस्टर और इंफोटेनमेंट लगाया गया है.गाड़ी की नई स्टीयरिंग व्हील में बटन और कंट्रोल्स की क्वालिटी बेहतर की गई है. इसके साथ ही इसमे इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक भी दिए गए हैं.नई Venue में 16 इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं. साथ ही गाड़ी का केबिन पूरी तरह नया है, जो पहले से ज्यादा प्रीमियम फील कराता है.फीचर्स की बात करें तो इसके इंफोटेनमेंट सिस्टम में OTA अपडेट्स, वायरलेस Apple CarPlay/Android Auto और ccNC सिस्टम शामिल है.इतना ही नहीं, इसमे 360° कैमरा, वेंटिलेटेड सीट्स, सिंगल पेन सनरूफ, बोस 8 स्पीकर, रियर सन ब्लाइंड, ADAS लेवल 2, जैसे फीचर्स भी शामिल हैं.गाड़ी की कीमत की बात करें तो अब इसकी कीमत 7.90 लाख रुपये से शुरू होती है. साथ ही ये सात वेरिएंट्स में मौजूद है.इसमे 1.2 लीटर मैनुअल पेट्रोल इंजन, 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन जैसे वेरिएंट्स शामिल हैं. वहीं इसके एन लाइन वर्जन में 120 बीएचपी का टर्बो इंजन दिया गया है.