SBI ने बढ़ाए ATM सर्विस चार्ज, बैलेंस चेक करना-पैसे निकालना हुआ महंगा, जानिए कितनी बढ़ी फीस
शिवेंद्र कुशवाहा
SBI ने बढ़ाए ATM चार्ज
SBI बैंक द्वारा दी गई निर्धारित फ्री मंथली ट्रांजैक्शन लिमिट खत्म होने के बाद अब आपको हर लेनदेन पर अतिरिक्त चार्ज देना होगा.SBI बैंक एटीएम का फ्री लिमिट खत्म होने के बाद यदि आप किसी दूसरे बैंक के एटीएम से पैसे निकालते हैं, तो आपको हर बार 23 रुपये (GST सहित) देने होंगे.इसके अलावा, बैलेंस चेक करने या मिनी स्टेटमेंट निकालने के लिए लिमिट खत्म होने के बाद प्रति ट्रांजैक्शन 11 रुपये का शुल्क लगेगा.बता दें कि शुल्कों में हुई इस बढ़ोतरी का बेसिक सेविंग्स बैंक डिपॉजिट (BSBD) अकाउंट और किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) धारकों पर कोई असर नहीं पड़ेगा. उनके लिए नियम पहले जैसे ही रहेंगे.SBI के अपने एटीएम का उपयोग करने वाले डेबिट कार्ड कस्टमर के लिए भी फिलहाल इन बदलावों से राहत दी गई है.इंटरचेंज फीस में हुई वृद्धि के कारण SBI बैंक ने अपने ट्रांजैक्शन चार्जेस बढ़ाने का निर्णय लिया है.वहीं सेविंग्स अकाउंट धारकों के लिए दूसरे बैंकों के एटीएम पर हर महीने 5 फ्री ट्रांजैक्शन की सुविधा पहले की तरह ही मिलेगी.