Tata Punch Facelift को महज 80 हजार देकर घर लाएं, जानिए कितनी होगी EMI
शिवेंद्र कुशवाहा
Tata Punch Facelift कार
न्यू Tata Punch Facelift कार मार्केट में 5 लाख 59 हजार रुपये के शुरुआती कीमत में मिल रही है. वहीं इसकी ऑन-रोड कीमत लगभग 6.25 लाख रुपये हो सकती है. इस लग्जरी कार में 10.25-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है. 360-डिग्री कैमरा, सनरूफ, वायरलेस चार्जर और ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर इसे खास बनाते हैं. सेविंग के लिए i-CNG मॉडल जो 26.99 किमी/किग्रा तक का माइलेज देता है.वहीं अगर आप Tata Punch Facelift कार खरीदने के लिए 80 हजार रुपये डाउन पेमेंट जमा करते हैं, तो आपका शेष अमाउंट 5 लाख 45 हजार रुपये बचेगा.अगर कार 8 प्रतिशत इंटरेस्ट रेट के साथ मिल रही है, तो आपको हर महीने 10 सालों तक किस्त के रूप में 6,612 रुपये देने होंगे.बता दें कि Tata Punch Facelift की मजबूती और लग्जरी फीचर की वजह से इसे 5 स्टार रेटिंग मिली है.