थाईलैंड का 1 लाख सीधे भारत में बन जाएगा इतना, हो जाएंगे मालामाल!
Vistaar News Desk
सांकेतिक तस्वीर
थाईलैंड की आधिकारिक मुद्रा थाई बाट (Thai Baht – THB) है, जबकि भारत की आधिकारिक मुद्रा भारतीय रुपया (Indian Rupee – INR) है. बता दें कि 1 थाई बाट (THB) की कीमत लगभग 2.83 भारतीय रुपये (INR) के बराबर है. यदि कोई भारतीय थाईलैंड में काम करके महीने के 1 लाख THB में कमाता है, तो भारत लौटने पर उसकी कीमत करीब 2 लाख 82 हजार रुपये हो जाएगी. वहीं, अगर कोई व्यक्ति भारत से 1 लाख रुपये लेकर थाईलैंड जाता है, तो उसकी कीमत 35 हजार 376 रुपये होगी. थाईलैंड की आधिकारिक मुद्रा थाई बाट को सौ सतांग में बांटा जाता है. इस मुद्रा की पूरी व्यवस्था और नियंत्रण बैंक ऑफ थाईलैंड के पास होता है. रिपोर्ट्स के अनुसार, साल 2024 में करीब 21 लाख भारतीय पर्यटक थाईलैंड घूमने के लिए गए थे.