थाईलैंड का 1 लाख सीधे भारत में बन जाएगा इतना, हो जाएंगे मालामाल!
Thailand vs Indian currency: थाईलैंड पर्यटकों के लिए एक शानदार जगह है, जो अपने खूबसूरत समुद्र तटों, हलचल भरे शहरों, शानदार मंदिरों और प्राकृतिक सुंदरता के लिए जाना जाता है. यहां हर साल भारत से लाखों लोग घूमने के लिए जाते हैं. ऐसे में आइए जानते हैं कि भारत की करेंसी और थाईलैंड की करेंसी में कितना अंतर है.
थाईलैंड की आधिकारिक मुद्रा थाई बाट (Thai Baht - THB) है, जबकि भारत की आधिकारिक मुद्रा भारतीय रुपया (Indian Rupee - INR) है.
बता दें कि 1 थाई बाट (THB) की कीमत लगभग 2.83 भारतीय रुपये (INR) के बराबर है.
यदि कोई भारतीय थाईलैंड में काम करके महीने के1 लाख THB में कमाता है, तो भारत लौटने पर उसकी कीमत करीब 2 लाख 82 हजार रुपये हो जाएगी.
वहीं, अगर कोई व्यक्ति भारत से 1 लाख रुपये लेकर थाईलैंड जाता है, तो उसकी कीमत 35 हजार 376 रुपये होगी.
थाईलैंड की आधिकारिक मुद्रा थाई बाट को सौ सतांग में बांटा जाता है.
इस मुद्रा की पूरी व्यवस्था और नियंत्रण बैंक ऑफ थाईलैंड के पास होता है.
रिपोर्ट्स के अनुसार, साल 2024 में करीब 21 लाख भारतीय पर्यटक थाईलैंड घूमने के लिए गए थे.