ये है भारत की सबसे लंबी रेल यात्रा! 9 राज्यों से गुजरती है ट्रेन, लगते हैं 75 घंटे
Vistaar News Desk
विवेक एक्सप्रेस
भारत में प्रतिदिन करीब 13 हजार यात्री ट्रेनें चलती हैं. जिसमें करीब ढाई करोड़ से अधिक यात्री सफर करते हैं. यही कारण है जो भारतीय रेलवे दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क बना हुआ है.लेकिन क्या आप जानते हैं भारत की सबसे लंबी यात्रा करने वाली ट्रेन कौन सी है? आपको बता दें कि भारत की सबसे लंबी रेल यात्रा 75 घंटे लंबी है.75 घंटे लंबी ये यात्रा 9 राज्यों से होकर गुजरती है. जिसमें असम, नागालैंड, बिहार, बंगाल, झारखंड, ओडिशा, आंध्र प्रदेश, केरल और तमिलनाडु शामिल है.भारतीय रेलवे की ‘विवेक एक्सप्रेस’ देश की सबसे लंबी दूरी तय करने वाली ट्रेन है. ये ट्रेन करीब 9 राज्यों से होते हुए करीब 4,189 किलोमीटर लंबा सफर तय करती है.बता दें कि रेल मंत्रालय ने इस ट्रेन को साल 2011-12 में स्वामी विवेकानंद की 150 वें जन्मदिन पर चलाने की घोषणा की थी. जिस कारण से इसका नाम ‘विवेक एक्सप्रेस’ रखा गया.ये ट्रेन असम के डिब्रूगढ़ से शुरू होकर करीब 75 घंटे का सफर पूरा करके तमिलनाडु के कन्याकुमारी तक जाती है. इस ट्रेन में कुल 19 कोच है.यह ट्रेन अपने सफर के दौरान 9 राज्यों के 59 स्टेशनों पर रुकती है. तो वहीं ये ट्रेन हर दो दिन में अपने सफर के लिए रवाना होती है.बता दें, विवेक एक्सप्रेस के बाद भारतीय रेलवे की अरोनाई एक्सप्रेस भारत की दूसरी सबसे लंबी दूरी वाली ट्रेन है. ये ट्रेन त्रिवेंद्रम सेंट्रल से चलकर 3,932 किमी की दूरी तय करते हुए सिलचर पहुंचती है. जिसमें इसे करीब 74 घंटे 44 मिनट का समय लगता है.