क्या ये है भारत की सबसे गंदी ट्रेन? 4000 किलोमीटर का करती है सफर, गंदगी की तस्वीरें देख पकड़ लेंगे माथा
Vistaar News Desk
भारत की सबसे गंदी ट्रेन
भारत की सबसे लंबी दूरी तय करने वाली ट्रेन से एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है. वीडियो में ट्रेन की दूभर हालत दिखाई गई है.बता दें कि सोशल मीडिया ट्रैवल ब्लॉगर Ujjwal Singh ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. उन्होंने ट्रेन के भीतर की गंदगी का अंबार दिखाया है.डिब्रूगढ़-कन्याकुमारी विवेक एक्सप्रेस ट्रेन में लोग नर्क जैसी स्थिति के बीच सफर करने को मजबूर हैं. वहीं ट्रेन की गंदगी देख लोगों के नाक-मुंह सिकुड़ गए हैं.विवेक एक्सप्रेस भारत की सबसे लंबी दूरी तय करने वाली ट्रेन है. ये ट्रेन 4000 से भी ज्यादा किलोमीटर का सफर तय करती है. ये ट्रेन असम के डिब्रूगढ़ से चलकर तमिलनाडु के कन्याकुमारी तक का सफर करीब 74 घंटो में पूरा करती है. जिसके कारण इस ट्रेन में काफी गंदगी देखने को मिलती है.ब्लॉगर ने अपनी वीडियो से ट्रेन की बदहाली की कहानी बया की है. इस ट्रेन के टॉयलेट से लेकर वॉश बेसिन तक में गंध, बदबू, गंदगी भरी हुई थी. हाल ही में CAG की एक रिपोर्ट में सामने आया कि रेलवे के पास ट्रेनों में गंदगी से लेकर टॉयलेट में पानी की शिकायतों की 100,280 शिकायत दर्ज की गई है. गंदी ट्रेनों की लिस्ट में सहरसा-अमृतसर गरीब रख, बांद्रा-माता वैष्णो देवी स्वराज एक्सप्रेस और नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस जैसे कई नाम भी शामिल हैं.