सावधान! WhatsApp इस्तेमाल करने का तरीका अब बदलने वाला है, जानिए क्या हैं नए फीचर्स
शिवेंद्र कुशवाहा
वॉट्सऐप पर नए फीचर्स आ रहे हैं
WhatsApp प्राइवेसी और यूजर अनुभव को बेहतर बनाने के लिए कवर इमेज कंट्रोल और स्टेटस प्राइवेसी जैसे कई नए फीचर्स पेश करने जा रहा है.WhatsApp के नए iOS बीटा वर्जन पर ‘कवर फोटो प्राइवेसी’ फीचर की टेस्टिंग शुरू हो गई है. इस अपडेट के बाद यूजर्स खुद यह तय कर पाएंगे कि उनकी कवर फोटो किन लोगों को दिखाई देगी और किनको नहीं.WhatsApp आईफोन यूजर्स के लिए एक नया बीटा वर्जन टेस्ट कर रहा है, जो स्टिकर खोजने के अनुभव को और भी बेहतर बनाएगा.इस फीचर के जरिए इमोजी टाइप करते ही सिस्टम अपने आप उससे जुड़े सटीक स्टिकर दिखाने लगेगा. WhatsApp के नए अपडेट में अब लंबे लिंक के बजाय केवल जरूरी जानकारी जैसे इमेज प्रीव्यू और डोमेन नेम ही दिखाई देंगे. अगर यूजर पूरा लिंक पाथ देखना चाहते हैं, तो वे चैट बबल में डोमेन नेम को टैप और होल्ड करके उसे विस्तार से देख सकेंगे. WAbetainfo के अनुसार, WhatsApp के नए एंड्रॉयड बीटा वर्जन में अब कई यूजर्स को ‘स्टेटस प्राइवेसी इंफो’ का विकल्प दिखने लगा है.इस फीचर की मदद से यूजर्स हर स्टेटस अपडेट को पोस्ट करने से पहले अपनी प्राइवेसी सेटिंग्स की दोबारा जांच कर सकेंगे.