किस उम्र के लोग बनवा सकते हैं आयुष्मान कार्ड? जानिए क्या है आवेदन की प्रक्रिया
Vistaar News Desk
आयुष्मान कार्ड
हमारा स्वास्थ्य हमारे जिंदगी का सबसे अहम पहलू हाेता है. अगर किसी तरह भी हमारी तबीयत बिगड़ती है तो अस्पताल में बहुत सारा पैसा खर्च हो जाता है.केंद्र सरकार ने ऐसे ही गरीब और जरूरतमंद लोगों के लिए ही आयुष्मान कार्ड जारी किया है. जिसके तहत गरीब परिवार को 5 लाख तक का मुफ्त इलाज कराया जा सकता है. सरकार की ओर से आयुष्मान कार्ड के लिए कुछ पात्रताएं तय की गई हैं. चलिए आपको बतातें है कि कौन लोग और किस उम्र तक इसे बनवा सकते हैं.पीएम आयुष्मान भारत योजना के तहत देश के कई सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में गरीब परिवारों को 5 लाख तक का मुफ्त इलाज की सुविधा दी जाती है.इस योजना का मकसद उन लोगों को स्वास्थ्य सुरक्षा देना है जो महंगा इलाज नहीं करा पाते. इसमें ऑपरेशन, भर्ती, टेस्ट और दवाओं का पूरा खर्च शामिल होता है.बता दें कि, आयुष्मान कार्ड बनवाने की कोई उम्र सीमा तय नहीं की गई है. लेकिन कार्ड बनवाने के लिए आपका नाम सामाजिक आर्थिक जनगणना की सूची में होना जरूरी है.आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए आपके पास पहचान वेरीफाई करने के लिए आधार कार्ड, राशन कार्ड और मोबाइल नंबर होना चाहिए. दस्तावेज़ सही होने पर आपको कुछ ही मिनटों में डिजिटली कार्ड मिल जाता है.कार्ड बनवाने के लिए आप नजदीकी जन सेवा केंद्र या https://pmjay.gov.in वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन पूरी तरह फ्री है. इसके लिए किसी तरह की फीस नहीं देनी होती है.