PM Kisan Yojana: क्या अब किसानों को सालाना मिलेंगे 12,000 रुपये? जानिए सरकार का जवाब
Vistaar News Desk
पीएम किसान सम्मान निधि याेजना
केंद्र सरकार की पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत देशभर के किसानों को सालाना 6 हजार रुपये की आर्थिक मदद की जाती है. इस योजना का सीधा लाभ देश के आर्थिक रूप से कमजोर किसानों को दिया जाता है.बता दें, 6 हजार की सालाना राशि को 2-2 हजार रुपये की तीन किस्तों में किसानों तक पहुंच जाती है. अब तक इसकी कुल 21 किस्त जारी हो चुकी है और अब 22 वीं किस्त जारी होनी है.पीएम किसान योजना की किस्त जारी होने से पहले सवाल उठ रहे हैं किक्या इस बार योजना की किस्त बढ़ सकती है? क्या किसानों को अब सालाना 6000 रुपये की जगह 12000 रुपये मिलेंगे? दरअसल, किसान योजना के तहत सभी किसानों को सालाना 6000 रुपये दिए जाते हैं. वहीं लंबे समय से इस राशि को बढ़ाकर 12,000 रुपये सालाना करने की चर्चा की जा रही थी.वहीं दिसंबर 2024 में संसद की एक समिति द्वारा ये सुझाव दिया गया था कि किसानों को दी जाने वाली इस आर्थिक मदद को 6000 रुपये से बढ़ाकर 12000 रुपये किया जाए.किसान योजना की राशि बढ़ाने को लेकर हाल ही में राज्यसभा में सवाल पूछा गया था. जिस पर कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय के राज्य मंत्री रामनाथ ठाकुर ने जवाब देते हुए इस बात को स्पष्ट कर दिया है.मंत्री ने सवाल का जवाब देते हुए कहा कि सरकार के पास फिलहाल इस किस्त के पैसे को बढ़ाने का कोई प्रस्ताव नहीं है. जिससे स्पष्ट होता है कि अभी किस्त राशि को 6000 रुपये सालाना से बढ़ाया नहीं जाएगा. पीएम किसान योजना की 21 वीं किस्त 19 नवंबर को जारी की गई थी. जिसके बाद अब देशभर के किसानों को 22वीं किस्त का इंतजार है. बता दें कि मौजूदा जानकारी के अनुसार, 22वीं किस्त फरवरी में जारी हो सकती है.