Vistaar NEWS

बड़ा अलर्ट! फेसबुक-इंस्टाग्राम के 14.9 करोड़ पासवर्ड लीक, कहीं आपकी ID भी तो खतरे में नहीं?

symbolic image

सांकेतिक तस्वीर

149 Million Data Leak: हाल ही में एक बेहद चिंताजनक डेटा ब्रीच का खुलासा हुआ है, जिसमें जीमेल, फेसबुक, नेटफ्लिक्स और इंस्टाग्राम जैसे बड़े प्लेटफॉर्म्स के लगभग 14.9 करोड़ (149 मिलियन) यूजर्स के लॉगइन आईडी और पासवर्ड लीक हो गए हैं. सुरक्षा विश्लेषक जेरेमिया फाउलर (Jeremiah Fowler) ने इस असुरक्षित डेटाबेस की पहचान की. सबसे खतरनाक बात यह है कि यह संवेदनशील डेटा बिना किसी पासवर्ड या सुरक्षा कवच के इंटरनेट पर खुला पड़ा था, जिससे कोई भी इसका गलत इस्तेमाल कर सकता है.

किस-किस ऐप का डेटा लीक हुआ?

किस ऐप का डेटा कितना लीक हुआ?

ये डेटा कैसे लीक हुआ?

सुरक्षा विश्लेषक जेरेमिया फाउलर (Jeremiah Fowler)के अनुसार, बताया गया कि किफोस्टेलर’ (Infostealer) जैसे खतरनाक सॉफ्टवेयर ने इस विशाल डेटाबेस को तैयार किया है, जो यूजर की जानकारी के बिना डिवाइस से लॉगइन डिटेल्स और पासवर्ड चुराकर उन्हें क्लाउड रिपोजिटरी में जमा करता रहता है. इस मामले ने यह भी साबित कर दिया है कि साइबर अपराधी भी सुरक्षित नहीं हैं, क्योंकि जिस डेटाबेस में उन्होंने चोरी का डेटा छुपाया था, वही बिना किसी सुरक्षा कवच के सार्वजनिक रूप से इंटरनेट पर खुला पाया गया. सरल शब्दों में कहें तो, हैकर्स का अपना ‘चोरी का खजाना’ भी इंटरनेट पर असुरक्षित रह गया, जिससे करोड़ों लोगों की निजी जानकारी खतरे में पड़ गई है.

ये भी पढ़ें-भूलकर भी Google पर ना सर्च करें ये चीजें, नहीं तो होगी मुश्किल

डेटा लीक ना हो उसके लिए क्या करें?

Exit mobile version