Vistaar NEWS

Apple ने भारत में लॉन्च किया सेकेंड जनरेशन AirTag, जानिए कीमत और दमदार फीचर्स

Apple AirTag 2 India launch

भारत में लॉन्च किया हुआ सेकंड जनरेशन एप्पल AirTag

Apple AirTag 2: एप्पल ने भारत में अपने मशहूर ट्रैकिंग डिवाइस AirTag का नया मॉडल (2nd Gen) लॉन्च कर दिया है. करीब पांच सालों के इंतजार के बाद आए इस नए वर्जन में कई बड़े सुधार किए गए हैं. इसमें एक नई अल्ट्रा वाइडबैंड(Ultra Wideband) चिप लगाई गई है और इसके स्पीकर की आवाज को भी पहले से तेज किया गया है, जिससे खोई हुई चीजों को ढूंढना आसान होगा. इसकी रेंज (Precision Finding) भी अब काफी बेहतर हो गई है. अच्छी बात यह है कि इसका आकार और डिजाइन पुराने मॉडल जैसा ही रखा गया है, ताकि पुराने सामान और एक्सेसरीज इसके साथ भी काम कर सकें.

AirTag की कीमत कितनी है?

AirTag में क्या-क्या बदलाव हुए?

AirTag पहले से और ज्यादा बेहतर

ये भी पढ़ें-Apple की एक गलती से यूजर्स को मिलेंगे 869 करोड़ रुपए, जानें किन लोगों को मिलेगा पैसा

एप्पल AirTag के क्या-क्या फीचर्स हैं?

Exit mobile version