Apple ने भारत में लॉन्च किया सेकेंड जनरेशन AirTag, जानिए कीमत और दमदार फीचर्स
Apple AirTag 2: AirTag में एक नई अल्ट्रा वाइडबैंड (Ultra Wideband) चिप लगाई गई है और इसके स्पीकर की आवाज को भी पहले से तेज किया गया है, जिससे खोई हुई चीजों को ढूंढना आसान होगा. इसकी रेंज (Precision Finding) भी अब काफी बेहतर हो गई है.
भारत में लॉन्च किया हुआ सेकंड जनरेशन एप्पल AirTag
Apple AirTag 2: एप्पल ने भारत में अपने मशहूर ट्रैकिंग डिवाइस AirTag का नया मॉडल (2nd Gen) लॉन्च कर दिया है. करीब पांच सालों के इंतजार के बाद आए इस नए वर्जन में कई बड़े सुधार किए गए हैं. इसमें एक नई अल्ट्रा वाइडबैंड(Ultra Wideband) चिप लगाई गई है और इसके स्पीकर की आवाज को भी पहले से तेज किया गया है, जिससे खोई हुई चीजों को ढूंढना आसान होगा. इसकी रेंज (Precision Finding) भी अब काफी बेहतर हो गई है. अच्छी बात यह है कि इसका आकार और डिजाइन पुराने मॉडल जैसा ही रखा गया है, ताकि पुराने सामान और एक्सेसरीज इसके साथ भी काम कर सकें.
AirTag की कीमत कितनी है?
- भारत में एक AirTag की कीमत 3,790 रुपये तय की गई है.
- अगर आप चार AirTag का सेट लेते हैं, तो यह 12,900 रुपये में मिलेगा.
- इसे आप घर बैठे Apple India की वेबसाइट या उनके ऐप स्टोर से ऑर्डर कर सकते हैं.
- एपल आपको इस डिवाइस पर अपना नाम या कोई पसंदीदा इमोजी मुफ्त में छपवाने (Engraving) का मौका भी दे रहा है.
AirTag में क्या-क्या बदलाव हुए?
- सेकंड जनरेशन Ultra Wideband में नई चिप का उपयोग किया गया है.
- इसमें Precision Finding की रेंज लगभग 50 प्रतिशत तक बढ़ गई है.
- अब यूजर्स खोए हुए सामान को ज्यादा दूर से और अधिक सटीक तरीके से ढूंढ पाएंगे.
- इसके अलावा ब्लूटूथ कनेक्टिविटी रेंज में भी सुधार किया गया है.
- इन सुधारों के कारण Find My नेटवर्क और अधिक भरोसेमंद बन गया है.
AirTag पहले से और ज्यादा बेहतर
- कंपनी ने इसके अंदरूनी ढांचे में कई बदलाव किए हैं.
- इसमें अब पहले से बेहतर और पावरफुल स्पीकर लगाया गया है.
- नए मॉडल की आवाज पुराने AirTag के मुकाबले 50% ज्यादा तेज है.
- अब इसकी आवाज पहले से दोगुनी दूरी तक स्पष्ट सुनाई देगी.
- ज्यादा आवाज के कारण भीड़ वाली जगहों या बड़े हॉल में सामान ढूंढना अब और भी आसान होगा.
ये भी पढ़ें-Apple की एक गलती से यूजर्स को मिलेंगे 869 करोड़ रुपए, जानें किन लोगों को मिलेगा पैसा
एप्पल AirTag के क्या-क्या फीचर्स हैं?
- यह अभी भी आसानी से उपलब्ध होने वाली CR2032 कॉइन सेल बैटरी का उपयोग करता है.
- कंपनी का दावा है कि यह एक साल से ज्यादा का बैटरी बैकअप देता है.
- इसे IP67 रेटिंग मिली है, जो इसे धूल और पानी दोनों से सुरक्षित बनाती है.
- यह iOS 26 या उसके बाद के संस्करण वाले iPhone और iPadOS 26 या उसके बाद वाले iPad के साथ काम करता है.
- यूजर्स की लोकेशन की जानकारी पूरी तरह से प्राइवेट और सुरक्षित रहती है.
- AirTag अपने अंदर किसी भी तरह की लोकेशन हिस्ट्री को सेव नहीं करता है.