Second Hand Car Cheap: हाल ही में भारत सरकार ने जीएसटी (GST) रेट्स और कंपेन्सेशन सेस को समाप्त करने का ऐलान किया है. इस फैसले के बाद नई कारों की कीमतें ज्यादातर सेगमेंट्स में कम हो गई हैं और लगभग सभी पैसेंजर व्हीकल के निर्माताओं ने इसका फायदा ग्राहकों तक पहुंचाने का ऐलान किया है. वहीं नई कारों के बाद अब पुरानी कारें भी सस्ती मिलेंगी.
स्पिनी और कार्स24 ब्रांडस किए सेकंड हैंड कार सस्ती
जानकारी के मुताबिक देश की कुछ प्रमुख प्री-ओन्ड कार बिजनेस में शामिल कंपनियों ने अपने प्लेटफॉर्म पर पुरानी कारों की खरीदारी पर छूट का ऐलान किया है. जिसमें स्पिनी (Spinny) और कार्स24 (Cars24) जैसे ब्रांड्स शामिल हैं. ग्राहकों को इस त्योहारी सीजन में न केवल नई कार बल्कि पुरानी करें भी सस्ती मिलेंगी.
2 लाख तक सस्ती होंगी पुरानी कारें
स्पिनी ने कहा है कि भले ही पुरानी कारों पर जीएसटी स्ट्रक्चर में कोई बदलाव नहीं हुआ है, लेकिन पारदर्शिता और ग्राहकों के भरोसे को बनाए रखने के लिए कंपनी कीमतों में कटौती कर रही है. ग्राहकों को अब स्पिनी से पुरानी कार खरीदने पर तुरंत रियायती कीमतें मिलेंगी. जानकारी के अनुसार कंपनी की लिस्टेड कीमत पर अधिकतम 2 लाख रुपये तक की छूट मिलेगी. यह ऑफर 22 सितंबर को नए जीएसटी रेट्स लागू होने से पहले ही प्रभावी हो गया है.
कार बेचने वालों को 20000 रुपये प्रति कार लाभ होगा
कंपनी का कहना है कि बेहतर डिमांड और रीसेल वैल्यू के चलते उन्हें प्रति कार 20,000 तक तक अतिरिक्त लाभ हो सकता है. स्पिनी के सीनियर वाइस प्रेसीडेंट और बिज़नेस हेड हनीश यादव ने कहा कि स्पिनी में ग्राहक हमेशा सबसे पहले आते हैं. चाहे बात कीमत की हो, क्वालिटी की या खरीद-बिक्री के अनुभव की. ट्रांसपेरेंसी और ट्रस्ट से कोई समझौता नहीं. हमने GST सुधार लागू होने से पहले ही कीमतें एडजस्ट की हैं ताकि ग्राहक बिना किसी इंतजार या कंफ्यूजन के आत्मविश्वास के साथ आज ही अपना फैसला ले सकें.
कार्स24 ब्रांड ने 80000 तक दिया पुरानी कारों में छूट
प्री-ओन्ड कार प्लेटफॉर्म ‘कार्स 24’ ने अपने नए कैंपेन ‘Guaranteed Savings Time’ के तहत ऐलान किया है कि ग्राहकों को सीधे जीएसटी रिलीफ का लाभ दिया जाएगा. कंपनी का कहना है कि, अब कार्स 24 पर उपलब्ध पुरानी कारों की कीमतों में अधिकतम 80,000 तक की गिरावट आई है. इससे कार ओनरशिप और भी किफायती हो गई है.
यह भी पढ़ें- New GST Rates: कार, बाइक से लेकर ट्रैक्टर तक… नई दरों के बाद कौन सी गाड़ियां हो जाएंगी सस्ती? देखें लिस्ट
सेलर्स को चेतावनी दिया गया
जहां खरीदारों के लिए यह राहत का मौका है, वहीं कार्स24 ने विक्रेताओं को चेतावनी भी दी है. कंपनी का कहना है कि नए टैक्स ढांचे में आगे चलकर रीसेल वैल्यू में गिरावट आ सकती है. ऐसे में जिन कार मालिकों को अपनी गाड़ी बेचनी है, उनके लिए यह सही समय है.
कीमतें कम करने का उद्देश्य ग्राहकों को लाभ देना है
CARS24 के सीएमओ गजेन्द्र जांगिड़ ने जानकारी दिया कि हमारा उद्देश्य ग्राहकों को सीधे लाभ पहुंचाना है. जीएसटी सुधार को ध्यान में रखते हुए हमने प्राइसिंगस्ट्रक्चर एडजस्ट किया है, ताकि खरीदार और विक्रेता दोनों इस बदलाव का पूरा फायदा उठा सकें. यह कैंपेन उन्हें आज ही बेहतर निर्णय लेने का भरोसा देगा.
