मार्केट के उतार-चढ़ाव से इन्वेस्टर्स में डर, मार्च में 51 लाख SIP अकाउंट हुए बंद

SIP: भारत के म्यूचुअल फंड इन्वेस्टर्स के एसआईपी से जुड़ा बड़ा डाटा सामने आया है. AMFI की रिपोर्ट के अनुसार, मार्च 2025 में एसआईपी के जरिए कुल 25,926 करोड़ रुपये का इन्वेस्टमेंट म्यूचुअल फंड्स में किया गया. पिछले चार महीनों में यह सबसे कम है. हालांकि, इसी के साथ एक राहत की बात यह भी […]
SIP

SIP

SIP: भारत के म्यूचुअल फंड इन्वेस्टर्स के एसआईपी से जुड़ा बड़ा डाटा सामने आया है. AMFI की रिपोर्ट के अनुसार, मार्च 2025 में एसआईपी के जरिए कुल 25,926 करोड़ रुपये का इन्वेस्टमेंट म्यूचुअल फंड्स में किया गया. पिछले चार महीनों में यह सबसे कम है. हालांकि, इसी के साथ एक राहत की बात यह भी है कि शेयर बाजार में पिछले 6-7 महीने की गिरवट के बाद एक बार फिर से रिकवरी देखने को मिल रही है. शुक्रवार को सेंसेक्स और निफ्टी में 1-1 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़त देखने को मिली.

फरवरी की तुलना में भी मामूली गिरावट

फरवरी 2025 में एसआईपी के जरिए 25,999 करोड़ रुपये म्यूचुअल फंड्स में निवेश किए गए थे. उस समय बाजार भारी बिकवाली और अनिश्चितता के दौर से गुजर रहा था. बावजूद इसके, निवेशकों ने एसआईपी के जरिए निवेश जारी रखा. मार्च में इस आंकड़े में मामूली गिरावट देखी गई है.

51 लाख एसआईपी अकाउंट हुए बंद

मार्च महीने में 51 लाख एसआईपी अकाउंट बंद हुए, जबकि केवल 40 लाख नए अकाउंट खोले गए. इससे पता चलता है कि अभी भी इन्वेस्टर्स में बाजार को लेकर भरोसा बढ़ा नहीं है. इस साल की शुरुआत में भी लाखों की संख्या में एसआईपी अकाउंट्स के बंद होने की खबर आई थी. AMFI के अनुसार, एसआईपी स्टॉपेज रेशियो फरवरी में 122 प्रतिशत था, जो मार्च में बढ़कर 128.75 प्रतिशत तक पहुंच गया. इससे पता चलता है कि जितने नए एसआईपी शुरु हो रहे हैं उससे ज्यादा बंद हो रहे हैं.

यह भी पढ़ें: देश में एक बार फिर UPI Down, करोड़ों यूजर्स को हुई परेशानी

एसआईपी अकाउंट्स की घटती संख्या

मार्च 2025 में देश में कुल 8.11 करोड़ एसआईपी अकाउंट सक्रिय थे. फरवरी में यह आंकड़ा 8.26 करोड़ था और जनवरी में 8.34 करोड़. यह गिरावट बताती है कि निवेशकों का एक वर्ग एसआईपी से दूरी बना रहा है या बाजार की चाल को लेकर सतर्क हो गया है.

ज़रूर पढ़ें