Vistaar NEWS

राहत की खबर! बढ़ गई फ्री में Aadhaar कार्ड अपडेट कराने की तारीख, ये होगी लास्‍ट डेट

Aadhar Card Update

घर बैठे ही ऑनलाइन अपना आधार कार्ड फ्री में अपडेट करें

Aadhaar Update: अगर अभी तक आपने अपने आधार कार्ड (Aadhaar Card) को फ्री में अपडेट (Free Update) नहीं करवाया है तो टेंसश नहीं लीजिए. क्योंकि UIDAI ने फ्री में आधार अपडेट करवाने की आखिरी तारीख को बढ़ा दिया है. अब आधार को फ्रेस में अपडेट करने की आखिए तारीख 6 महीने के लिए बढ़ाई गई है. यानी कि अब आप 6 महीने आगे तक फ्री में अपने आधार को अपडेट करा सकते हैं.

शनिवार को भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने आधार डिटेल को मुफ्त में अपडेट करने की यह डेट बढ़ाई है. इसकी जानकारी UIDAI ने अपने ट्विटर हैंडल पर जानकारी साझा की है. UIDAI ने कहा कि आधार को फ्री में अपडेट करने की लास्‍ट डेट को बढ़ाकर 14 जून, 2025 कर दिया गया है. जो पहले 14 दिसंबर 2024 तक थी. आधार को फ्री में अपडेट कराने के लिए myAadhaar पोर्टल की मदद ले सकते हैं. 14 जून 2025 के बाद आपको चार्ज देना पड़ सकता है.

ऑफलाइन अपडेट पर लगेगा चार्ज

UIDAI ने कहा है कि आधार केंद्रों पर ऑफलाइन अपडेट (Off-Line) के लिए चार्ज देना होगा. यह निःशुल्क सेवा विशेष रूप से myAadhaar पोर्टल पर दी जाती है. UIDAI ने कहा, ‘UIDAI ने लाखों आधार नंबर धारकों को लाभ पहुंचाने के लिए 14 जून 2025 तक मुफ्त ऑनलाइन दस्तावेज अपलोड सुविधा बढ़ा दी है. यह मुफ्त सेवा केवल मायआधार पोर्टल पर उपलब्ध है. यूआईडीएआई लोगों को अपने आधार में दस्तावेज अपडेट रखने के लिए प्रोत्साहित कर रहा है.’

यह भी पढ़ें: कभी जासूसी के आरोप में हुआ था गिरफ्तार, अब जज बनेगा UP का यह शख्स, संघर्ष और न्याय की अनोखी कहानी

ऐसे करें फ्री में आधार अपडेट

Exit mobile version