2025 के अंत तक भारत में बनेगा पहला ‘मेड इन इंडिया’ सेमीकंडक्टर चिप, अश्विनी वैष्णव ने GIS 2025 में किया ऐलान

अश्विनी वैष्णव ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि देश की पहली मेड इन इंडिया सेमीकंडक्टर चिप 2025 में तैयार हो जाएगी. इसके बाद इसका प्रोडक्शन शुरू किया जाएगा.
Semi Conductor

सेमीकंडक्टर

GIS 2025: भारत अब अपने इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए तैयार है. अश्विनी वैष्णव ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि देश की पहली मेड इन इंडिया सेमीकंडक्टर चिप 2025 में तैयार हो जाएगी. इसके बाद इसका प्रोडक्शन शुरू किया जाएगा. वैष्णव ने ये ऐलान भोपाल में हो रहे ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट 2025 के दौरान किया.

मध्य प्रदेश में इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग को मिला बड़ा बढ़ावा

आईटी मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में मध्य प्रदेश में इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर ने अभूतपूर्व गति पकड़ी है. सरकार ने भोपाल और जबलपुर में दो इलेक्ट्रॉनिक विनिर्माण क्लस्टर को मंजूरी दी है, जिससे इस क्षेत्र में रोजगार और निवेश के नए अवसर खुलेंगे.

मौजूदा समय में 85 से अधिक कंपनियां मध्य प्रदेश में इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग में सक्रिय रूप से काम कर रही हैं. सरकार इस सेक्टर में विकास को और गति देने के लिए प्रतिबद्ध है और भविष्य कौशल कार्यक्रम के तहत 20 हजार इंजीनियरों को प्रशिक्षित करने की योजना भी बना रही है.

क्या होती है सेमीकंडक्टर चिप और क्यों है जरूरी?

सेमीकंडक्टर चिप एक छोटे इलेक्ट्रॉनिक कंपोनेंट होता है, जो सिलिकॉन से बना होता है और इसमें इंटीग्रेटेड सर्किट (IC) मौजूद होते हैं. यह आधुनिक इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का एक अनिवार्य हिस्सा है, क्योंकि यह प्रोसेसिंग, डेटा स्टोरेज और सिग्नल ट्रांसमिशन जैसे कामों को पूरा करता है.

यह भी पढ़ें: आवासीय मकानों के रेट में बड़ा उछाल, इन 8 शहरों में महंगा हुआ घर खरीदना, दिल्ली-NCR टॉप पर

10 लाख करोड़ रुपये तक पहुंचा भारत का इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर

पिछले एक दशक में भारत के इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में जबरदस्त वृद्धि देखी गई है, जिसकी कुल वैल्यू 10 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गई है. वर्तमान में भारत 2.5 लाख करोड़ रुपये का इलेक्ट्रॉनिक्स निर्यात कर रहा है.

ज़रूर पढ़ें