CIBIL Score: कम सिविल स्कोर से हैं परेशान तो अपनाएं ये 5 तरीके

CIBIL Score
CIBIL Score: आज के समय में लोन लेने के लिए क्रेडिट स्कोर बहुत जरूरी बन गया है. ये न केवल लोन की मंजूरी में मदद करता है, बल्कि आपके वित्तीय स्वास्थ्य को भी दर्शाता है. CIBIL स्कोर भारत में सबसे अधिक मान्यता प्राप्त क्रेडिट स्कोर में से एक है, जो 300 से 900 के बीच होता है. यह स्कोर जितना अधिक होगा, आपको उतने ही बेहतर वित्तीय अवसर मिल सकते हैं.
CIBIL स्कोर सुधारने के 5 उपाय
- समय पर भुगतान करें
किसी भी लोन या क्रेडिट कार्ड की EMI का पेमेंट समय पर करना जरूरी है. देरी से पेमेंट करने से आपके क्रेडिट स्कोर असर पड़ता है. EMI का समय पर पेमेंट करने के लिए ऑटो-पे सेट कर सकते हैं.
- क्रेडिट कार्ड हिस्ट्री बनाए रखें
अगर आपके पास पुराने क्रेडिट कार्ड हैं और आप उनका सही तरीके से उपयोग कर रहे हैं, तो उन्हें बंद न करें. पुराना क्रेडिट हिस्ट्री आपको एक मजबूत क्रेडिट स्कोर बनाने में मदद करता है. यह दिखाता है कि आप क्रेडिट का सही तरीके से इस्तेमाल करिए.
- क्रेडिट लिमिट का सही उपयोग करें
आपको अपने क्रेडिट कार्ड की क्रेडिट लिमिट का इस्तेमाल ठीक से किना चाहिए. आप क्रेडिट लिमिट का 30-40% से अधिक उपयोग कर रहे हैं, तो यह नुकसानदायक हो सकता है. अगर क्रेडिट लिमिट आप के लिए कम पड़ रही है, तोस बैंक से इसे बढ़वा सकते हैं.
- लंबे समय का लोन लें
लोन लेते समय छोटी EMI के साथ लंबे समय का लोन लेने की कोशिश करें. इससे आपके जेब पर कम असर पड़ेगा और समय से ईएमआई का पेमेंट कर पाएंगे. जब आप लगातार समय पर EMI भरते हैं, तो आपका CIBIL स्कोर धीरे-धीरे सुधरता है.
- बार-बार लोन अप्लाई करने से बचें
अगर आप एक ही समय में कई लोन अप्लाई करते हैं, तो यह दिखाता है कि आप फाइनेंशियल संकट में हैं. इससे आपके CIBIL स्कोर पर गलत असर पड़ता है. हमेशा एक लोन को पूरा भुगतान करने के बाद ही नया लोन लेने पर विचार करें.
यह भी पढ़ें: Bank Holiday: अप्रैल में 16 दिन बंद रहेंगे बैंक, जल्द निपटाएं काम, देखें पूरी लिस्ट
CIBIL स्कोर सुधारने में कितना समय लगता है?
CIBIL स्कोर को सुधारने में थोड़ा समय लगता है. अगर आप सही तरीके अपनाएं और सभी नियमों का पालन करें, तो लगभग 6 महीने से 1 साल में आपका क्रेडिट स्कोर बेहतर हो सकता है.