आपके पीएफ खाते में पैसे जमा हो रहे हैं या नहीं? ऐसे करें चेक

इस खाते में जमा राशि पर भारत सरकार द्वारा ब्याज भी प्रदान किया जाता है. साथ ही, आवश्यकता पड़ने पर कर्मचारी अपने पीएफ खाते से निकासी भी कर सकते हैं.
PF Balance

पीएफ बैलेंस

PF Balance: आज के दौर में नौकरीपेशा लोगों के लिए पीएफ खाता एक महत्वपूर्ण बचत माध्यम है. यह खाता एक सेविंग खाते की तरह कार्य करता है, जिसमें कर्मचारी की सैलरी का 12% जमा किया जाता है और उतनी ही राशि कंपनी की ओर से भी दी जाती है. इस खाते में जमा राशि पर भारत सरकार द्वारा ब्याज भी प्रदान किया जाता है. साथ ही, आवश्यकता पड़ने पर कर्मचारी अपने पीएफ खाते से निकासी भी कर सकते हैं.

ऑनलाइन ऐसे चेक करें अपना पीएफ बैलेंस

आपकी कंपनी द्वारा आपके पीएफ खाते में पैसा जमा हो रहा है या नहीं, यह जानने के लिए आप ऑनलाइन अपना पीएफ बैलेंस चेक कर सकते हैं. इसके लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें:

  1. EPFO पोर्टल पर जाएं: सबसे पहले EPFO की आधिकारिक वेबसाइट https://passbook.epfindia.gov.in/MemberPassBook/login पर जाएं.
  2. लॉगिन करें: यहां अपना UAN नंबर और पासवर्ड दर्ज करें. इसके बाद कैप्चा कोड भरकर ‘साइन इन’ पर क्लिक करें.
  3. पीएफ बैलेंस देखें: लॉगिन करने के बाद आपके सभी पीएफ खाते दिखेंगे. जिस खाते का बैलेंस चेक करना हो, उस पर क्लिक करते ही आपकी पासबुक खुल जाएगी, जिसमें आपका पीएफ बैलेंस और योगदान की पूरी जानकारी होगी.

यह भी पढ़ें: Samsung के इस फ्लैग्शिप फोन पर मिल रहा है बड़ा डिस्काउंट, इतनी कम कीमत पर खरीदने का मौका

एसएमएस भेजकर भी कर सकते हैं पीएफ बैलेंस चेक

अगर आपके पास इंटरनेट की सुविधा नहीं है, तो आप एसएमएस भेजकर भी अपना पीएफ बैलेंस जान सकते हैं. इसके लिए:

  • अपने मोबाइल के मैसेज बॉक्स में ‘EPFOHO UAN’ टाइप करें.
  • इसे 7738299899 नंबर पर भेज दें.
  • कुछ ही समय में आपके पीएफ खाते की बैलेंस जानकारी आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर प्राप्त हो जाएगी.

ज़रूर पढ़ें