अप्रैल में फाइल किया ITR, कब मिलेगी रिफंड की राशि? जानें अपडेट

ITR फॉर्म्स का इंतजार किया जा रहा है. नियमों के अनुसार, टैक्स फाइलिंग से पहले इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को संबंधित एसेसमेंट ईयर के लिए ITR फॉर्म्स जारी करने होते हैं.
ITR

ITR

ITR: 1 अप्रैल 2025 से नए फाइनेंशियल ईयर की शुरुआत हो चुकी है और इसके साथ ही टैक्सपेयर्स के बीच इनकम टैक्स रिटर्न फाइलिंग को लेकर चर्चा तेज हो गई है. ITR फॉर्म्स का इंतजार किया जा रहा है. नियमों के अनुसार, टैक्स फाइलिंग से पहले इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को संबंधित एसेसमेंट ईयर के लिए ITR फॉर्म्स जारी करने होते हैं. पिछले साल अप्रैल 2024 में 7 अलग-अलग ITR फॉर्म्स जारी किए गए थे. इस बार भी उम्मीद है कि अप्रैल के दूसरे सप्ताह में ITR-1 और ITR-2 जैसे फॉर्म्स इनकम टैक्स पोर्टल पर उपलब्ध हो जाएंगे.

Form 16 की भूमिका

अधिकतर सैलरीड टैक्सपेयर्स को अपनी कंपनी द्वारा जारी किए जाने वाले Form 16 का इंतजार रहता है, जो सैलरी और TDS की पूरी जानकारी देता है. हालांकि, ITR फाइल करने के लिए यह डॉक्युमेंट अनिवार्य नहीं है. टैक्सपेयर्स चाहें तो सैलरी स्लिप, Form 26AS, AIS और TIS की मदद से भी रिटर्न फाइल कर सकते हैं.

रिफंड कितने दिनों में मिलेगा?

टैक्सपेयर्स के मन में सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या जल्दी फाइल करने पर उन्हें 7 दिन के भीतर रिफंड मिल जाएगा? वित्त मंत्रालय और इनकम टैक्स विभाग का दावा है कि रिफंड प्रोसेसिंग को बेहद तेज बनाया गया है और 7 दिन के भीतर राशि जारी की जा सकती है.

यह भी पढ़ें: New Toll Policy: 3 हजार रुपये में सालाना पास, रोज-रोज नहीं देना पड़ेगा टोल टैक्स, जानें नई पॉलिसी में क्या होगा खास

बैंक अकाउंट का प्री-वैलिडेशन जरूरी

इसके अलावा, टैक्सपेयर्स का बैंक अकाउंट PAN से प्री-वैलिडेटेड होना जरूरी है, ताकि रिफंड सीधे उसी खाते में भेजा जा सके. यदि ये सभी शर्तें पूरी होती हैं, तो रिफंड एक हफ्ते के अंदर मिल सकता है.

ज़रूर पढ़ें