ChatGPT और Gemini को टक्कर देने Meta ला रहा है AI Llama के दो नए मॉडल, Mark Zuckerberg ने किया ऐलान
Mark Zuckerberg
Llama: Meta ने दो नए Llama मॉडल्स का ऐलान कर दिया है. कंपनी के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने लार्ज लैंग्वेज मॉडल Llama के दो नए मॉडल Llama 4 Scout और Llama 4 Maverick के लॉन्च की घोषणा कर दी है. इन दोनों मॉडल्स को आम लोगों के लिए लॉन्च कर दिया गया है.
मार्क जुकरबर्ग ने कल शनिवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट कर इस बात की जानकारी दी. उन्होंने कहा की Llama 4 मॉडल्स ओपनएआई के चैटजीपीटी और गूगल के जेमिनाई का मुकाबला करेंगे.
हर तरह के फॉर्मेट में कर सकता काम
Llama एक मल्टीमॉडल एआई सिस्टम है. जो अलग-अलग तरह के डेटा को प्रोसेस कर सकता है. यह मॉडल वीडियो, इमेज और ऑडियो को इन्ही फॉर्मेट में बदल सकता है. मार्क ने दावा किया कि Llama 4 Scout और Llama 4 Maverick अब तक के सबसे एडवांस्ड मॉडल हैं. Llama 4 Scout एक छोटा Ai मॉडल जो 16 एक्सपर्ट्स और 17 बिलियन पैरामीटर्स से लैस है. 10 मिलियन टोकन के कॉन्टेक्स्ट विंडो ऑफर ये एआई मॉडल करता है. इसके अलावा Llama 4 Maverick एआई मॉडल 128 एक्सपर्ट्स और 17 बिलियन पैरामीटर्स के साथ आता है.
यह भी पढ़ें: घर बैठे म्यूचुअल फंड की KYC करें पूरी, जानें स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस
एक और बड़े मॉडल पर काम कर रही है META
Meta एक और मॉडल Llama 4 Behemoth पर काम कर रही है. इसके बार में कहा जा रहा है कि यह अब तक का सबसे स्मार्ट लार्ज लैंग्वेज मॉडल होगा. यह दूसरे मॉडल्स को ट्रेन करने में भी कारगर होगा. इसके साथ ही Meta इस साल एआई पर 65 बिलियन डॉलर का इन्वेस्टमेंट करने जा रहा है.