स्कैम का नया तरीका, e-PAN के नाम पर धड़ल्ले से हो रही ठगी, जानें इससे कैसे बचें

e-PAN Scam: ऑनलाइन ठगी में सबसे ज्यादा फ्रॉड पैन और आधार कार्ड के नाम पर हो रहा है. इन दोनों कार्ड का इस्तेमाल आज हर चीज के लिए होता है. इसलिए इसके नाम पर कई तरह के फ्रॉड होते हैं.
e-PAN Scam Alert

e-PAN कार्ड स्कैम, ठगी का एक नया तरीका है

e-PAN Scam: इन दिनों साइबर फ्रॉड काफी बढ़ा हुआ है. साइबर ठगी के नए नए ट्रेंड इतने आ रहे हैं कि आपको पता भी नहीं चलेगा कि आपके साथ फ्रॉड हो रहा है और आपके कहते से सारे पैसे ट्रांसफर कर लिए जाएंगे. ऑनलाइन ठगी में सबसे ज्यादा फ्रॉड पैन और आधार कार्ड के नाम पर हो रहा है. इन दोनों कार्ड का इस्तेमाल आज हर चीज के लिए होता है. इसलिए इसके नाम पर कई तरह के फ्रॉड होते हैं. भारत सरकार ने हाल ही में PAN Card 2.0 जारी किया है. अब इसे लेकर सकाम भी शुरू हो गया है.

PAN Card 2.0 के जरिए अब पैन QR कोड बेस्ड होगा और इसे रेगुलर पैन कार्ड से ज्यादा सिक्योर भी बताया जा रहा है. PAN Card 2.0 को ई-पैन कार्ड भी कहा जा रहा है. लोगों को अब इसी e-PAN के नाम पर साइबर ठग ईमेल के जरिए लोगों का डाटा चुरा रहे हैं और अकाउंट खाली कर रहे हैं.

e-PAN कार्ड के नाम पर ठगी

e-PAN कार्ड स्कैम, ठगी का एक नया तरीका है. इस स्कैम में ठग E-mail भेजते हैं और सरकारी अधिकारी होने का दावा करते हैं. ई-मेल में ऑनलाइन पैन कार्ड डाउनलोड करने के लिए कहा जाता है. यह ई-मेल पूरी तरह से ऑफिशियल दिखाई देता है, लेकिन होता नहीं है.

e-PAN कार्ड डाउनलोड लिंक क्लिक करते ही शख्स एक ऐसी वेबसाइट पर चला जाता है. जहां आधार कार्ड, पैन कार्ड जैसी जरूरी डॉक्यूमेंट्स का नंबर मांगा जाता है. यह सभी डिटेल्स भरने के बाद ठग के पास सभी जरूरी जानकारी चली जाती है. जिससे वह आपके लिंक्ड बैंक अकाउंट से पैसे ट्रांसफर कर लेते हैं.

सरकार ने दी चेतावनी

e-PAN कार्ड को लेकर हो रहे स्कैम को देखते हुए सरकार ने आम आदमी को चेतावनी दिया है. PIB ने स्कैम को लेकर चेतावनी देते हुए कहा है कि e-PAN कार्ड डाउनलोड के नाम पर आने पर कई लोगों को ठगों ने ई-मेल भेजा है. तो कई लोगों को व्हाट्सएप और SMS पर भी भेजा जा रहा है. ऐसे में इन मैसेज को इग्नोर करना ही फायदेमंद है.

यह भी पढ़ें: कांग्रेस के चुनावी पोस्टर से कश्मीर गायब, BJP बोली- ये सिर्फ गलती नहीं, वोट बैंक की साजिश

ऐसे बचें इस स्कैम से

e-PAN कार्ड के नाम पर हो रहे स्कैम से बचने के लिए आपको जागरूक होने की सबसे ज्यादा जरूरत है. आपको किसी भी ईमेल और मैसेज का जवाब नहीं देना है और न ही किसी लिंक पर क्लिक करना है.

स्कैम से बचने के लिए फेक ई-मेल और मैसेज की पहचान के लिए ई-मेल की भाषा और व्याकरण पर जरूर ध्यान दें. फेक ई-मेल्स में अजीब लिंक और पर्सनल डिटेल्स मांगी गई हो सकती हैं. अगर कोई भी मेल आपको संदिग्ध दिखाई देता है, तो उसपर क्लिक न करें. ऐसे मैसेज और लिंक को डिलीट कर देना चाहिए.

ई-पैन कार्ड सिर्फ ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ही लें. ऑफिशियल वेबसाइट पर आपको ई-पैन कार्ड का ऑप्शन मिल जाएगा. इसके अलावा डिजीलॉकर से भी पैन कार्ड का डिजिटल वर्जन देखा जा सकता है.

ज़रूर पढ़ें