Credit Card: 1 जुलाई से RBI करने जा रहा है ये बदलाव, बदल जाएंगे क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने के तरीके
Credit Card New Rule: अगर आप भी क्रेडिट कार्ड से भुगतान करते हैं तो ये खबर आपके काम की साबित हो सकती है. छ:दिनों में जुलाई का महीना शुरू होने वाला है, नए महीने के शुरूआत से ही क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने के तरीके में बदलाव होने वाले हैं. दरअसल, धोखाधड़ी वाले लेनदेन को ट्रैक करने और साइबर फ्रॉड के मामलों पर अंकुश लगाने के लिए RBI ने क्रेडिट कार्ड के जरिए बिल पेमेंट में बदलाव किए हैं, जिससे एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक और आईसीआईसीआई बैंक समेत 34 बैंकों के क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों को बिल पेमेंट करने में परेशानी हो सकती है. क्योंकि 30 जून के बाद सभी क्रेडिट कार्ड पेमेंट भारत बिल पेमेंट सिस्टम के माध्यम से ही प्रोसेस किए जाएंगे.
कुछ बैंकों ने एक्टिव किया BBPS
बता दें कि कुल 34 बैंकों को क्रेडिट कार्ड जारी करने की मंजूरी है, जिसमें SBI, बैंक ऑफ बड़ौदा, इंडसइंड बैंक, फेडरल बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक सहित कुल 8 बैंको ने अपना बीबीपीएस एक्टिवेट करा लिया है तो वहीं कई बैंक ऐसे भी हैं, जिन्होंने RBI की ओर से तय की गई डेडलाइन के बाद भी अब तक अपनी प्रक्रिया में कोई बदलाव नहीं किया है. जिसमें एचडीएफसी, ICICI बैंक, AXIS बैंक समेत 23 अन्य बड़े बैंको के नाम शामिल है. जानकारी के मुताबिक, इन बैंकों ने भारतीय रिजर्व बैंक से बीबीपीएस की समय सीमा को और 90 दिनों तक बढ़ाने की मांग की है. हालांकि आरबीआई ने इसपर अभी तक कोई संकेत नहीं दिया है.
जानें क्या होगा बदलाव
- जिन बैंकों ने अब तक RBI के निर्देशों को नहीं माना है,उनके ग्राहक 30 जून के बाद क्रेडिट कार्ड से बिल की पेमेंट नहीं कर पाएंगे.
- एक जुलाई से सभी क्रेडिट कार्ड बिल पेमेंट BBPS के जरिए किए जाने चाहिए.
- उसके बाद से सभी को भारत बिल पेमेंट सिस्टम के माध्यम से बिलिंग करनी होगी.
जानिए क्या है BBPS
बीबीपीएस यानि भारत बिल पेमेंट सिस्टम जो बिल पेमेंट के लिए एक इंटरऑपरेबल प्लेटफॉर्म है. जिसे नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने बनाया है. भारत बिल-पे एक इंटरफेस है, जो क्रेड, फोनपे, बिलडेस्क, भीम, पेटीएम, मोबिक्विक जैसे ऐप पर मौजूद हैं जिसके जरिए एक ही पोर्टल से बिजली, पानी, गैस, टेलीफोन, डीटीएच , फास्टैग और भी बिल भुगतान किये जा सकते हैं.