Petrol Diesel Price: होली से एक दिन पहले यहां 2 रुपये सस्ता हुआ डीजल, जानें आपके शहर का हाल
इन शहरों में पेट्रोल-डीजल हुआ महंगा
Petrol Diesel Price: होली से पहले देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में उतार-चढाव देखने को मिला है. देश के सभी बड़े शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में इजाफा देखने को मिला है. वहीं, देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में राहत देखने को मिली है. कच्चे तेल की कीमतों में भी गिरावट देखने को मिली है.
देश के बड़े शहरों में से एक मुंबई में सबसे विपरीत पेट्रोल-डीजल के दामों में गिरावट देखने को मिली है. पेट्रोल के दाम 103.50 रुपये हो गए है. इसमें आज 44 पैसे की कटौती देखने को मिली है. साथ ही डीजल की कीमत 90.03 रुपये हो गई है. इसमें भी 2.12 रुपये की कटौती देखने को मिली है.
इन शहरों में पेट्रोल-डीजल हुआ महंगा
मुंबई में पेट्रोल-डीजल के दामों में गिरावट देखने को मिली है. इसके अलावा सभी शहरों में दाम बढ़े हैं. देश की राजधानी दिल्ली की बात करें तो पेट्रोल के दाम 94.77 रुपये और डीजल की 87.67 रुपये प्रति लीटर हो गया हैं. चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 100.48 रुपये और डीजल की कीमत 92.39 रुपये प्रति लीटर हो गई है.
कोलकाता में पेट्रोल की कीमतों में सबसे ज्यादा बढोतरी देखने को मिली है. पेट्रोल की कीमत 1.07 इजाफे के साथ 105.01 हो गई है. वहीम डीजल की कीमत में भी 1.06 का इजाफा और कीमत 91.82 हो गई है.
बेंगलुरु में पेट्रोल की कीमत 102.92 रुपए प्रति लीटर और डीजल की 88.99 रुपए प्रति लीटर हो गई है. चंडीगढ़ में पेट्रोल की कीमत 94.30 रुपए प्रति लीटर और डीजल की कीमत 82.45 रुपए प्रति लीटर हो गई है. गुरुग्राम में पेट्रोल के दाम 95.25 रुपए प्रति लीटर और डीजल के दाम 88.10 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं.
यह भी पढें: रिजर्वेशन है और ट्रेन छूट जाए तो क्या पैसे वापस मिलेंगे? जानिए रेलवे के नियम