90 मिनट में पूरी होगी Republic Day Parade, सामने आया टाइम टेबल
इस साल गणतंत्र दिवस की परेड में 'आत्मनिर्भर’ भारत की झलक दिखाई जाएगी
Republic Day 2025: अब गणतंत्र दिवस (Republic Day) आने में अब कुछ ही दिन है. इसे लेकर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में खास तैयारियां की जा रही हैं. कर्तव्य पथ पर परेड से लेकर ट्रैफिक व्यवस्था सब कुछ दुरुस्त रहे इसकी तैयारी पहले से होने लगती है. इस बार गणतंत्र दिवस परेड की थीम ‘स्वर्णिम भारत- विकास और विरासत है’ रखा गया है. इस बार की परेड को लेकर प्रशासन से जानकारी साझा करते हुए टाइम टेबल और अन्य जानकीरियां साझा की है. अगर आप भी दिल्ली में रहते हैं तो परेड ओर उससे जुड़ी सभी जानकारियां जान लीजिए.
मिल रही जानकारी के मुताबिक, इस बार गणतंत्र दिवस की ये परेड सुबह 10:30 बजे शुरू होगी. ये परेड विजय चौक से शुरू होकर कर्तव्य पथ से होकर लाल किले तक जाएगी. इस बार परेड को 90 मिनट में पूरा कर लिया जाएगा. 300 आर्टिस्ट्स के साथ इस परेड की शुरुआत होगी. उसके बाद 18 मार्चिंग कंटिजंट और 15 बैंड और 31 तबलू शामिल होंगे. कुल 5000 कलाकार पूरे कर्तव्य पथ पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे.
परेड देखने पहुंचेंगे 77 हजार दर्शक
इस साल गणतंत्र दिवस की परेड में ‘आत्मनिर्भर’ भारत की झलक दिखाई जाएगी. गणतंत्र दिवस परेड में भारतीय सेना अपनी स्वदेशी और आधुनिक सैन्य ताकत का प्रदर्शन करेगी. परेड में नाग मिसाइल सिस्टम, टी-90 भीष्म टैंक, सारथ टैंक, ब्रह्मोस मोबाइल लॉन्चर, चेतक ऑल टेरेन व्हीकल, बजरंग लाइट स्पेशलिस्ट वाहन, अग्निबाण मल्टीबैरल रॉकेट लॉन्चर जैसे अत्याधुनिक हथियार और वाहन देखने को मिलेंगे.
जिसे देखने के लिए करीब 77 हजार दर्शक आएंगे. अब तक कुल 32 हजार टिकट बेचे गए हैं. इस दिन 10 हजार विशेष अतिथि रहेंगे. गणतंत्र दिवस के दिन मेट्रो सुबह 4 बजे से शुरू हो जाएगी. 27 जनवरी को PM मोदी NCC रैली है.
यह भी पढ़ें: क्या है दिल्ली के ऑटोवालों का मूड? विधानसभा चुनाव में केजरीवाल को दे सकते हैं बड़ा झटका
गणतंत्र दिवस परेड का महत्व
बता दें कि गणतंत्र दिवस परेड भारत के गणतंत्र दिवस समारोह का एक महत्वपूर्ण और आकर्षक हिस्सा है. हर साल कर्तव्य पथ पर इसका आयोजन होता है. भारतीय राष्ट्रपति द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराकर और 21 तोपों की सलामी देकर परेड की शुरुआत होती है. इस परेड में भारत की सैन्य शक्ति, सांस्कृतिक विविधता और प्रगति का प्रदर्शन करती है. भारतीय सेना, नौसेना और वायु सेना के जवान अपने शौर्य के प्रतीक हथियारों और वाहनों के साथ भाग लेते हैं.