30 साल की उम्र में शुरू करना चाहते हैं SIP? ये है बेस्ट प्लान, रिटायरमेंट पर मिलेंगे 4 करोड़ रुपये
SIP
SIP: रिटायरमेंट पिलामिंग के लिए जितनी जल्दी इन्वेस्टमेंट शुरु करें उतना ही ज्यादा फायदा मिलता है. इन्वेस्ट करके आप अपने रिटायरमेंट के समय तक मोटा पैसा जमा कर सकते हैं. लेकिन जल्दी शुरु करने का बड़ा फायदा होता है की आप जल्दी रिटायर हो सकते हैं. अगर किसी कारण आप जल्दी इन्वेस्टमेंट करने से चूक गए हैं तो निराश ना हों. आप 30 साल की उम्र से भी रिटायरमेंट तक मोटा पैसा जमा कर सकते हैं.
30 साल की उम्र में इन्वेस्टमेंट शुरु करके आप 30 साल बाद करोंड़ो के रिटर्म का फायदा उठा सकते हैं. 30 साल बाद रिटायरमेंट के वक्त तक आपके पास करीब 4 करोड़ से भी ज्यादा का फंड जमा हो सकता है. वैसे तो बाजार में इन्वेस्टमेंट के कई रास्ते हैं जिनसे आप बड़ा पैसा जमा कर सकते हैं. लेकिन बिना किसी झंझट के ऐसा करने के लिए एसआईपी सबसे बेहतर ऑप्शन माना जाता है.
SIP से होगा काम आसान
एक्सपर्ट्स की मानें तो मोटा पैसा बनाने के लिए लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट सबसे कारगर रास्ता है. इससे आप कम रिस्क उठाकर बड़ा फंड बना सकते हैं. इसके के लिए सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान एक बेहतर ऑप्शन हो सकता है. एसआईपी में लंबे समय तक इन्वेस्ट करके आप ज्यादा फायदा ले सकते हैं. इसमें एसआईपी के साथ आने वाली कमपाउंडिंग बड़ा रोल निभाती है.
यह भी पढ़ें: ऑनलाइन गेमिंग और लॉटरी के हैं शौकीन तो पढ़ें ये खबर, 1 अप्रैल से बदलने वाले हैं नियम
4 करोड़ का हो जाएगा फंड
आपको 30 साल के लिए एसआईपी में हर महीने अपने खर्चे हटाकर 3000 रुपये इन्वेस्ट करना होगा. जिस पर आपको अनुमानित 15 प्रतिशत का ब्याज मिलेगा. इसमें अगर आप हर साल 10 प्रतिशत का स्टेप अप करते हैं तो बड़ा फायदा हो सकता है. 30 साल में आपका 59,21,785 रुपये इन्वेस्ट होंगे और आपको 4,50,66,809 का मैच्योरिटी अमाउंट मिलेगा. इसमें आपको 3 करोड़ 91 लाख 45 हजार का फायदा हो सकता है. निवेश करने से पहले एक्सपर्टस से सलाह जरूर लें.