क्या आपके शहर में बढ़ा है Petrol-Diesel का दाम? जानें सरकार की नई एक्साइज ड्यूटी से क्या हुआ बदलाव

Petrol-Diesel Price: एक्साइज ड्यूटी की बढ़ी दरों का खर्चा पेट्रोलियम कंपनियां उठाएंगी. पेट्रोल और डीजल के दाम में आज यानी 8 अप्रैल को कोई बदलाव नहीं किया गया है.
Petrol-Diesel Price

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं

Petrol-Diesel Price: सोमवार, 7 अप्रैल को केंद्र सरकार ने पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) पर एक्साइज ड्यूटी 2 रुपए प्रति लीटर बढ़ा देने का ऐलान किया था. जिसके बाद से लोगों को यह डॉ सताने लगा कि इसका असर आम आदमी की जेब पर भी पड़ेगा. लेकिन सरकार ने पेट्रोल-डीजल के दाम आम आदमी के लिए नहीं बढ़ाएं हैं. अभी सरकार पेट्रोल पर 19.90 रुपए लीटर और डीजल पर 15.80 रुपए लीटर एक्साइज ड्यूटी वसूल रही थी.

सोमवार को आई जानकारी के मुताबिक अब सरकार बढ़ोतरी के बाद पेट्रोल पर 21.90 रुपए लीटर और डीजल पर 17.80 रुपए लीटर एक्साइज ड्यूटी लगेगी. बता दें कि एक्साइज ड्यूटी की बढ़ी दरों का खर्चा पेट्रोलियम कंपनियां उठाएंगी. पेट्रोल और डीजल के दाम में आज यानी 8 अप्रैल को कोई बदलाव नहीं किया गया है. सरकारी तेल कंपनियों ने आज की कीमतों को वेबसाइट पर अपडेट कर दिया है.

आम आदमी पर नहीं पड़ेगा असर

सरकार की ओर से जारी आदेश में में कहा गया है कि पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी बढ़ाकर पेट्रोल पर 21.90 रुपए लीटर और डीजल पर 17.80 रुपए लीटर कर दिया गया है. पेट्रोलियम मंत्री हरदीप पुरी ने कहा- ‘मैं साफ कर दूं कि एक्साइज दरों में बढ़ोतरी का असर आम लोगों पर नहीं पड़ेगा.’

वित्त मंत्रालय के रेवेन्यू की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, आम आदमी पर इसका बोझ नहीं पड़ेगा. पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय ने पब्लिक सेक्टर की ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (ONGC) को सूचित किया है कि खुदरा कीमतों में कोई बढ़ोतरी नहीं होगी. पिछले कुछ दिनों में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल कीमतों में गिरावट आने से पेट्रोल और डीजल की खुदरा कीमतों में कटौती की उम्मीद जताई जा रही थी, लेकिन अब उत्पाद शुल्क बढ़ जाने से ऐसा होने की संभावना कम हो गई है.

जानें आपके शहर में Petrol-Diesel के दाम

मुंबई में प्रति लीटर की कीमत 103.94 रुपए और डीजल प्रति लीटर के दाम 89.97 रुपए है.
दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 94.72 रुपए है और डीजल प्रति लीटर 87.62 रुपए है.
चेन्नई में प्रति लीटर पेट्रोल का दाम 100.85 रुपए प्रति लीटर और डीजल की कीमत 92.44 रुपए प्रति लीटर है.
कोलकाता में प्रति लीटर पेट्रोल का भाव 103.94 रुपए और डीजल का भाव 91.76 रुपए है.
बेंगलुरु में प्रति लीटर पेट्रोल का दाम 102.86 रुपए प्रति लीटर और डीजल की कीमत 88.94 रुपए प्रति लीटर है.
पटना में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 105.18 रुपए और डीजल प्रति लीटर के दाम 92.04 रुपए है.

यह भी पढ़ें: Ram Mandir Ayodhya: अगले महीने होगा भगवान राम का राज तिलक, अयोध्या में एक और प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी शुरू

लखनऊ में प्रति लीटर पेट्रोल का भाव 94.65 रुपए और डीजल का भाव 87.76 रुपए प्रति लीटर है.
नोएडा में प्रति लीटर की कीमत 94.98 रुपए और डीजल प्रति लीटर के दाम 88.13 रुपए प्रति लीटर है.
गुरुग्राम में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 95.19 रुपए है और डीजल प्रति लीटर 88.05 रुपए है.
चंडीगढ़ में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 94.24 रुपए है और डीजल प्रति लीटर 82.40 रुपए है.
गाजियाबाद में पेट्रोल 94.39 रुपये और डीजल 87.45 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

ज़रूर पढ़ें