इन लोगों को मिलती है टैक्स में सबसे ज्यादा छूट, देखें पूरी लिस्ट
Income Tax
Tax Exemption: भारत में टैक्स प्रणाली को देश के नागरिकों की आय और विशेष परिस्थितियों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है. सरकार ने कुछ वर्गों के लिए विशेष छूट दी है, जिससे वे अपनी आय का उपयोग अपने जीवन-यापन और अन्य आवश्यकताओं को पूरा करने में कर सकें.
सीनियर सिटीजंस के लिए टैक्स में छूट
सीनियर सिटीजंस के लिए भारत में टैक्स छूट की दो प्रमुख श्रेणियां हैं:
1. 60 वर्ष और उससे अधिक उम्र के नागरिक:
यदि किसी नागरिक की उम्र 60 वर्ष या उससे अधिक है और उनकी वार्षिक आय 3 लाख रुपये तक है, तो उन्हें कोई आयकर नहीं चुकाना पड़ता.
2. 80 वर्ष और उससे अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिक:
यदि किसी वरिष्ठ नागरिक की उम्र 80 वर्ष या उससे अधिक है, तो उन्हें 5 लाख रुपये तक की वार्षिक आय पर कोई टैक्स नहीं देना होता.
सबसे ज्यादा टैक्स भरने वाले लोग
पिछले वर्ष सबसे ज्यादा टैक्स भरने वाले शख्सियतों की बात करें तो बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने 29.5 करोड़ रुपये का आयकर भरकर देश में शीर्ष स्थान हासिल किया था. वहीं, इस वर्ष सबसे ज्यादा टैक्स अदा करने वाले व्यक्ति शाहरुख खान हैं. यह दिखाता है कि फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े बड़े सितारे न केवल मनोरंजन में योगदान देते हैं, बल्कि देश के राजस्व में भी अहम भूमिका निभाते हैं.
भारत का एक राज्य जहां टैक्स नहीं देना होता
क्या आप जानते हैं कि भारत में एक ऐसा राज्य है, जहां के नागरिकों को आयकर नहीं देना पड़ता? वह राज्य है सिक्किम. सिक्किम के नागरिकों को आयकर कानून के विशेष प्रावधानों के तहत टैक्स भुगतान से छूट दी गई है.
यह भी पढ़ें: Pan 2.0: नया पैन कार्ड बनवाना है? ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन
सबसे ज्यादा टैक्स देने वाले राज्य
देश में सबसे ज्यादा टैक्स अदा करने वाले राज्यों की सूची में महाराष्ट्र शीर्ष स्थान पर है.
– महाराष्ट्र ने पिछले वित्तीय वर्ष में 7,61,716.30 करोड़ रुपये डायरेक्ट टैक्स के रूप में योगदान दिया.
– इसके बाद उत्तर प्रदेश 48,333.44 करोड़ रुपये के डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन के साथ दूसरे स्थान पर है.