RBI के गर्वनर को कितनी मिलती है सैलरी ? रहने के लिए मिलता है अरबों रुपये का घर

RBI Governor Salary: संजय मल्होत्रा आज अपना कार्यभार संभालेंगे. 56 साल के मल्होत्रा को आम सहमति बनाने का मास्टर माना जाता है. इसके साथ ही उन्होंने नई आयकर व्यवस्था को लागू करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.
RBI Governor

RBI के गवर्नर को मिलती है ढाई लाख रुपये की सैलरी

RBI Governor Salary: संजय मल्होत्रा (Sanjay Malhotra) आरबीआई (RBI) के नए गवर्नर बने. शक्तिकांत दास (Shaktikanta Das) का कार्यकाल समाप्त होने के बाद सरकार ने संजय मल्होत्रा को यह जिम्मेदारी सौंपी है. मल्होत्रा ने आज अपना कार्यभार संभाला. 56 साल के मल्होत्रा को आम सहमति बनाने का मास्टर माना जाता है. इसके साथ ही उन्होंने नई आयकर व्यवस्था को लागू करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. यह तो हुई उनकी खूबियों की बात, लेकिन एक सवाल कई लोगों के मन में उठ रहा है कि आखिर संजय मल्होत्रा को बतौर RBI Governor सैलरी कितनी मिलेगी?

करीब तीन लाख रुपये महीने मिलते हैं

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर को हर महीने ढाई लाख रुपये की सैलरी मिलती है. इसके साथ ही उन्हें कई अन्य तरह के फंड भी मिलते हैं, जिससे राशि लगभग तीन लाख रुपये के आसपास पहुंच जाती.

450 करोड़ के बंगले में रहते हैं RBI Governor

सैलरी के अलावा आरबीआई के गवर्नर को सरकार की ओर से घर, गाड़ी और हेल्पर समेत कई सुविधाएं मिलती हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरबीआई के गवर्नर को जो घर मिलता है, उसकी कीमत करीब 450 करोड़ रुपये है. यह बंगला मुंबई के पॉश इलाके मालाबार हिल्स में स्थित है.

यह भी पढ़ें: दिल्ली में AAP ने कांग्रेस को क्यों दिखाया ठेंगा? पवार के घर बैठक में ही लिखी गई थी स्क्रिप्ट, समझिए केजरीवाल के बयान की इनसाइड स्टोरी

और किसे कितनी सैलरी?

गवर्नर के साथ आरबीआई में डिप्टी गवर्नर और एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर भी होते हैं. इनकी सैलरी की बात की जाए तो डिप्टी गवर्नर को 2 लाख 25 हजार रुपये और एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर को 2 लाख 16 हजार रुपये मिलते हैं.

कौन हैं संजय मल्होत्रा?

संजय मल्होत्रा राजस्थान कैडर से 1990 बैच के IAS अधिकारी हैं. उनका कार्यकाल तीन साल का होगा. वे फिलहाल वित्त मंत्रालय में सचिव (राजस्व) के पद पर कार्यरत हैं. संजय मल्होत्रा ने अपनी इंजीनियरिंग की पढ़ाई IIT कानपुर से कंप्यूटर साइंस में पूरी की है. इसके अलावा, उन्होंने अमेरिका की प्रिंसटन यूनिवर्सिटी से पब्लिक पॉलिसी में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है.

ज़रूर पढ़ें