एक UPI अकाउंट से अब कई लोग कर सकेंगे पेमेंट, जानें क्या है डेलिगेटेड पेमेंट्स? RBI ने शुरू की ये सुविधा

UPI Payments: डिजिटल अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाने में यूपीआई सबसे उपयोगी टूल साबित हुई थी और अब डेलिगेटेड पेमेंट सर्विस भी बेहद फायदेमंद साबित होगी. आरबीआई की ये नई पालिसी से आपके बच्चे, पत्नी और माता-पिता को आपके बैंक अकाउंट से यूपीआई पेमेंट करने की सुविधा मिलेगी.
UPI Payments

प्रतीकात्मक चित्र

UPI Payments: अगर आप भी UPI से पेमेंट करते हैं तो आपके लिए ये जानकारी बेहद अहम् है, क्योंकि अब आपके साथ आपकी UPI का इस्तेमाल दूसरे लोग भी कर सकते हैं. लेकिन इसके लिए आपकी सहमति चाहिए होगी. दरअसल भारतीय रिजर्व बैंक UPI उपयोगकर्ताओं की सुविधा के लिए एक बहुत ही खास पॉलिसी लेकर आ रही है. यूपीआई से जुड़ी इस नई सर्विस को डेलिगेटेड पेमेंट की नाम से जाना जायेगा. डेलिगेटेड पेमेंट सर्विस में एक प्राइमरी यूजर किसी अन्य व्यक्ति सेकेंडरी यूजर को अपने बैंक खाते से UPI लेनदेन करने की अनुमति दे सकेगा.

पूरा परिवार करे सकेगा एक ही UPI से पेमेंट

डिजिटल अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाने में यूपीआई सबसे उपयोगी टूल साबित हुई थी और अब डेलिगेटेड पेमेंट सर्विस भी बेहद फायदेमंद साबित होगी. आरबीआई की ये नई पालिसी से आपके बच्चे, पत्नी और माता-पिता को आपके बैंक अकाउंट से यूपीआई पेमेंट करने की सुविधा मिलेगी, RBI का कहना है कि इससे डिजिटल भुगतान की प्रक्रिया और सरल हो जाएगी और इससे डिजिटल भुगतान के उपयोग में वृद्धि भी होगी. आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास ने इसकी जानकारी देते हुए कहा, “इससे देशभर में डिजिटल भुगतान की पहुंच और उपयोग में वृद्धि होने की उम्मीद है. इस संबंध में भी विस्तृत निर्देश जल्द ही जारी किए जाएंगें”

यह भी पढ़ें- Aadhaar Card Update: अब आसान नहीं होगा आधार कार्ड में नाम और जन्मतिथि बदलवाना, ये सर्टिफिकेट होंगे जरूरी

RBI की बैठक में लिया गया फैसला

रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने इस सप्ताह हुई MPC बैठक के बाद यूपीआई की नई सर्विस के बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि डेलिगेटेड यूपीआई पेमेंट की शुरुआत करने का भी निर्णय हुआ है.
शक्तिकांत दास ने कहा, “इससे देशभर में डिजिटल भुगतान की पहुंच और उपयोग में वृद्धि होने की उम्मीद है. इस संबंध में भी विस्तृत निर्देश जल्द ही जारी किए जाएंगें”.

डेलिगेटेड पेमेंट सर्विस की जानकारी देते हुए पेमेंट एप्लीकेशन Kiwi के को-फाउंडर मोहित बेदी कहा, “इस कदम के जरिए आरबीआई प्राइमरी अकाउंट होल्डर को वह सुविधा देने जा रहे हैं जिससे नाबालिग भी उनके अकाउंट के जरिए यूपीआई पेमेंट कर सकें. बस इसके लिए माता-पिता को इस लेनदेन को मंजूरी देनी होगी. इस सुविधा के साथ ही यूपीआई एप्लीकेशन के अंदर एक नया सिस्टम आ जाएगा”

यह भी पढ़ें- PMKSNY Update: जल्दी करा लें ये अपडेट, वरना नहीं आएगी पीएम किसान सम्मान निधि की 18वीं किश्त

क्या है UPI डेलिगेटेड पेमेंट

RBI के मुताबिक आपके यूपीआई अकाउंट का मास्टर एक्सेस आपके पास होगा लेकिन अब आप किसी और को भी इसका एक्सेस दे पाएंगे. बता दें कि इसपर अभी काम चल रहा है और अभी इसके प्रोसेस के बारे में कोई आधिकारिक सुचना नहीं है.

ज़रूर पढ़ें