क्या है IRCTC E-Wallet, जिससे ट्रेन टिकट बुकिंग हो जाएगी आसान

IRCTC ने अब एक नई सुविधा पेश की है—IRCTC ई-वॉलेट. इस सुविधा से न केवल टिकट बुकिंग आसान हो जाती है, बल्कि पेमेंट फेल होने की समस्या से भी छुटकारा मिलता है.
IRCTC E-Wallet

IRCTC E-Wallet

IRCTC E-Wallet: भारतीय रेलवे का सफर न केवल किफायती होता है, बल्कि सुविधा भरा भी है. अधिकतर यात्री अपनी यात्रा को सुगम बनाने के लिए पहले से ही ट्रेन टिकट बुक कर लेते हैं. टिकट रिजर्वेशन के लिए भारतीय रेलवे दो विकल्प देता है—ऑफलाइन और ऑनलाइन. ऑफलाइन में आपको रेलवे स्टेशन के काउंटर पर जाना होता है, जबकि ऑनलाइन टिकट बुकिंग IRCTC की वेबसाइट या मोबाइल ऐप के जरिए की जाती है.

ऑनलाइन टिकट बुकिंग करने वालों के लिए IRCTC ने अब एक नई सुविधा पेश की है—IRCTC ई-वॉलेट. इस सुविधा से न केवल टिकट बुकिंग आसान हो जाती है, बल्कि पेमेंट फेल होने की समस्या से भी छुटकारा मिलता है. आइए जानते हैं, IRCTC ई-वॉलेट कैसे काम करता है और इसके क्या फायदे हैं.

IRCTC ई-वॉलेट के फायदे

IRCTC ई-वॉलेट के जरिए ऑनलाइन टिकट बुक करना पहले से ज्यादा तेज और सुविधाजनक हो गया है.  जब आप IRCTC की वेबसाइट या ऐप के जरिए टिकट बुक करते हैं, तो आपको पेमेंट गेटवे चार्ज देना पड़ता है. लेकिन IRCTC ई-वॉलेट का इस्तेमाल करने पर यह चार्ज नहीं लगता. IRCTC ई-वॉलेट के जरिए पेमेंट प्रोसेस अन्य विकल्पों की तुलना में काफी तेज होता है. आपको लंबा इंतजार नहीं करना पड़ता, जिससे टिकट बुकिंग का अनुभव और भी बेहतर हो जाता है. 

अगर किसी कारण आपकी टिकट कैंसिल हो जाती है, तो आपका रिफंड तुरंत ई-वॉलेट में क्रेडिट हो जाता है. आप ई-वॉलेट में पैसे एड करने के लिए बैंक अकाउंट, यूपीआई, पेटीएम, अमेजॉन पे, नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं. IRCTC ई-वॉलेट केवल IRCTC की वेबसाइट और ऐप पर ही इस्तेमाल किया जा सकता है, जिससे यह सुरक्षित और भरोसेमंद विकल्प बन जाता है.

यह भी पढ़ें: बेटियों के सपनों को उड़ान देती हैं, भारत सरकार की ये 5 योजनाएं

कैसे करें IRCTC ई-वॉलेट का इस्तेमाल?

IRCTC ई-वॉलेट का इस्तेमाल करना बेहद आसान है. बस नीचे दिए गए चरणों का पालन करें:

  1. IRCTC की वेबसाइट पर लॉगिन करें
    सबसे पहले IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपनी आईडी और पासवर्ड के जरिए लॉगिन करें.
  2. ई-वॉलेट विकल्प चुनें
    लॉगिन करने के बाद, IRCTC एक्सक्लूसिव सेक्शन में जाकर ई-वॉलेट का विकल्प चुनें.
  3. वेरिफिकेशन प्रक्रिया
    अगर आपके IRCTC अकाउंट में पैन कार्ड और आधार कार्ड पहले से वेरीफाइड हैं, तो वेरिफिकेशन की जरूरत नहीं होगी. अन्यथा, आपको वेरिफिकेशन प्रक्रिया पूरी करनी होगी.
  4. ई-वॉलेट टॉप-अप करें
    ई-वॉलेट पर क्लिक करने के बाद आपको “टॉप-अप” का ऑप्शन दिखाई देगा. इसमें आप न्यूनतम ₹100 से लेकर अधिकतम ₹10,000 तक का बैलेंस ऐड कर सकते हैं. टॉप-अप के बाद आप टिकट बुकिंग के लिए ई-वॉलेट का इस्तेमाल कर सकते हैं.

ज़रूर पढ़ें