WhatsApp Update: अब बिना इंटरनेट व्हाट्सएप पर ट्रांसफर होगा डेटा, कंपनी लेकर आ रही ये तगड़ा फीचर

WhatsApp Update: फाइल शेयर करने के लिए आपको फीचर में दिया गया QR Code स्कैन करना पड़ेगा, जिससे एंड्रॉइड में डिवाइस आपस में खुद डिटेक्ट हो जाएंगे.
WhatsApp Update

वॉट्सऐप का प्रतीकात्मक चित्र

WhatsApp Update: व्हाट्सएप हमेशा नए-नए अपडेट लेकर आता है और जिससे मैसेंजर एप में कई चीजों में बदलाव देखने को मिलता है. मेटा लगातार अपडेट लाकर व्हाट्सएप को बेहतर बनाने की कोशिश कर रहा है. अगर आप भी व्हाट्सएप यूजर हैं तो ये खबर आपके काम की है. दरअसल व्हाट्सएप एक नया और बेहद कारगर फीचर ला रहा है. अब आप व्हाट्सएप पर बिना इंटरनेट के ही आस-पास के लोगों के साथ बड़ी फाइल्स भेज सकेंगे. कोई भी फोल्डर और फाइल भेजने के लिए आपको इंटरनेट की जरुरत नहीं होगी जिसकी जानकारी खुद WABetaInfo ने अपनी एक रिपोर्ट में दी.

WABetaInfo के मुताबिक, अब किसी भी फाइल को शेयर करने के लिए यूजर को QR स्कैन करके फाइल ट्रांसफर करना होगा जिसमें इंटरनेट की जरुरत नहीं होगी. WhatsApp का यह फीचर उन क्षेत्रों में ज्यादा महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा जहां इंटरनेट कनेक्टिवटी बहुत कम है.

यह भी पढ़ें- Whatsapp Update: अब व्हाट्सएप चैट में मैसेज हो जाएंगे ट्रांसलेट, कंपनी लेकर आ रही ये धांसू फीचर

कैसे काम करेगा नया फीचर

दरअसल नए फीचर ट्रैक करने वाली वेबसाइट WABetaInfo ने इस नए अपडेट के बारे में जानकारी दी है. WABetaInfo ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक स्क्रीनशॉट पोस्ट करते हुए लिखा कि एंड्रॉयड और iOS के लिए वॉट्सऐप बीटा में 24.15.10.70 डेवलप किया जा रहा है, जिससे आप बिना इंटरनेट फोटो, फाइल, वीडियोस और कोई भी डॉक्यूमेंट्स शेयर कर सकते हैं.

फाइल शेयर करने के लिए आपको फीचर में दिया गया QR Code स्कैन करना पड़ेगा, जिससे एंड्रॉइड में डिवाइस आपस में खुद डिटेक्ट हो जाएंगे. हालांकि ये अपडेट एंड्रॉइड और आईफोन में अलग-अलग तरीके से काम करेगा. इस फीचर कि सबसे खास बात ये होगी कि इसमें प्राइवेसी का भी पूरा ध्यान रखा गया है. अपडेट में end-to-end encryption दिया जायेगा जिससे की केवल रिसीवर को ही जानकारी एक्सेस हो.

पहले भी WABetaInfo ने दी थी नए अपडेट की जानकारी

इससे पहले मेटा ने व्हाट्सएप में एक और बदलाव की जानकारी दी थी, जिसमें आप अब आसानी से किसी तीसरे एप की मदद लिए बिना मैसेज को ट्रांसलेट कर सकेंगे. wabetainfo की एक रिपोर्ट के अनुसार, शुरुआती दौर में आप अंग्रेजी, अरबी, स्पेनिश, पुर्तगाली, रूसी और हिंदी में चैटिंग का अनुवाद कर सकेंगे. बाद में इसमें और भाषाएं जोड़ने की जानकारी भी दी गई है. हालांकि ये फीचर कब तक लॉन्च होगा इसकी कोई जानकारी अभी तक मेटा ने नहीं दी है.

ज़रूर पढ़ें