Delhi-NCR Pollution: दिल्ली की AQI में मामूली सुधार, फिर भी जहरीली हवा में सांस ले रहे लोग
Delhi-NCR Pollution: GRAP-4 के लागु होने के बाद बुधवार को दिल्ली-NCR की हवा में मामूली सुधार दिखा है. मामूली सुधार के बाद भी हवा जहरीली बनी हुई है. लगातार 5वें दिन AQI 400 के पार है. लोग अभी भी जहरीली हवा में सांस ले रहे हैं.
बुधवार की सुबह कई इलाकों में AQI 450 से 500 के बीच दर्ज किया गया. दिल्ली-NCR की हवा अब भी ‘गंभीर’ श्रेणी में है. शहर का सबसे प्रदूषित इलाका मुंडका रहा. जहां इलाकों का AQI 464 रहा. वहीं, वजीरपुर और अलीपुर में AQI 462 रिकॉर्ड दर्ज किया गया.
#WATCH | A layer of haze covers ITO area in Delhi. As per Central Pollution Control Board (CPCB), the air quality in the area remains in ‘Severe’ category.
Drone visuals shot at 7.30 am. pic.twitter.com/jrLzoxXnUr
— ANI (@ANI) November 20, 2024
धुंध से विजिबिलिटी हुई कम
दिल्ली-NCR में प्रदूषण का स्तर अब भी गंभीर श्रेणी में बना हुआ है. दिल्ली-NCR अब भी धुंध की चादर में लिपटा हुआ रह रहा है. जिस कारण पालम समेत कई इलाकों में विजिबिलिटी घटकर 150 मीटर हो गई. इस कारण 79 फ्लाइट्स ने देरी से उड़ान भरी और 6 फ्लाइट्स कैंसिल कर दी गईं हैं. वहीं बुधवार को 13 ट्रेनें देरी से चल रही हैं.
GRAP-4 लागू
दिल्ली सरकार ने बढ़े प्रदूषण के कारण सरकारी दफ्तरों में वर्क फ्रॉम होम का निर्णय लिया है. राज्य सरकार के 50% सरकारी कर्मचारी घर से काम करेंगे. यह जानकारी पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने दी थी.
यह भी पढ़ें: कैश कांड के बाद ‘बिटकॉइन बम’…वोटिंग से पहले महाराष्ट्र में धमाका, किसे फायदा, किसे नुकसान?
वहीं, मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट ने जजों को डिजिटल सुनवाई का ऑप्शन दिया है. CJI संजीव खन्ना ने कहा कि जहां भी संभव हो सके, कोर्ट वहां डिजिटल तरीके से सुनवाई करें. वकील वर्चुअल पैरवी कर सकते हैं. दरअसल, कपिल सिब्बल समेत सुप्रीम कोर्ट के कई वकीलों ने यह मांग की थी. कोर्ट ने अपने स्टाफ के लिए मास्क पहनना भी अनिवार्य कर दिया है.
दिल्ली में आर्टिफिशियल रेन कराने की मांग
दिल्ली में बढ़े प्रदुषण के बढ़े स्तर को कम करने के लिए पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने केंद्र सरकार को लेटर लिखकर आर्टिफिशियल रेन करवाने की मांग की है. राय ने केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव से कहा है कि दिल्ली में प्रदूषण बेहद गंभीर श्रेणी में है और इससे निपटने के लिए आर्टिफिशियल रेन कराने की जरूरत है. यह मेडिकल इमरजेंसी है.